जागरण संवाददाता, फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब अटल बिहारी पार्क के समीप बीच सड़क पर कार की बोनट पर केक काटकर आतिशबाजी के बीच बर्थडे पार्टी बनाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। हालांकि दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो संज्ञान में लेकर एसपी ने कोतवाली इंस्पेक्टर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इंस्टाग्राम से प्रसारित वीडियो में सात-आठ युवा अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाकर आतिशबाजी करते हुए दिख रहे हैं। कार की बोनट में तीन केक रखे हुए हैं।
रविवार रात ये वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ, जिसमें आतिशबाजी से लेकर लंच करते हुए युवा दिख रहे हैं। इंस्पेक्टर समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि जांचोपरांत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: बर्फ से लदी हिमालय की वादियां, चीन सीमा का संपर्क टूटा; उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।