Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथ-पैर के नाखून उखाड़े, गर्म चिमटे से दागा और नाक-कान में पेचकस डाला... प्रेमिका से मिलने पहुंचे शख्स की हत्या

    उत्तर प्रदेश में एक प्रेम प्रसंग के चलते एक दिव्यांग पीओपी कारीगर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। प्रेमिका के स्वजनों ने उसे घर बुलाकर बंधक बनाया और फिर बेरहमी से पीटा। उसके हाथ-पैर के नाखून उखाड़ दिए गर्म चिमटे से दागा और पेचकस घुसेड़कर कान और नाक क्षतिग्रस्त कर दिए। मरणासन्न हालत में उसे घर के बाहर फेंक दिया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

    By Yogendra kumar patel Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 07 Apr 2025 07:55 PM (IST)
    Hero Image
    घटनास्थल पर साक्ष्य संकलित करती फोरेंसिक टीम। जागरण

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर।  बेटी के प्रेम प्रसंग की भनक लगने पर स्वजन ने शादीशुदा प्रेमी को रास्ते से हटाने का तानाबाना बुना डाला। गाजीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी प्रेमिका के स्वजन ने फोन कराकर उसके दिव्यांग पीओपी कारीगर प्रेमी को मिलने के लिए रविवार रात दो बजे घर बुलाया। जहां उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका के स्वजन ने क्रूरता की इंतहा पार करते हुए प्लास से प्रेमी के नाखून उखाड़े, गर्म चिमटे से जगह-जगह दागा और पेचकस घुसेड़कर कान और नाक क्षतिग्रस्त कर दिए। मरणासन्न हालत में आरोपितों ने घर के बाहर सोमवार सुबह पांच बजे फेंक दिया। जहां उसने तड़पकर दम तोड़ दिया।

    पुलिस ने दिवंगत का क्षतिग्रस्त मोबाइल बरामद कर सीडीआर खंगाल रही है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। दिवंगत के पिता ने प्रेमिका, उसके पिता, भाई समेत आठ आरोपितों पर हत्या, एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

    एसओ प्रमोद मौर्य ने बताया कि प्रेमिका के पिता, भाई समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गाजीपुर थाने के सामियाना गांव निवासी मजदूर कल्लू रैदास का 27 वर्षीय छोटा पुत्र दिव्यांग बीनू रैदास पीओपी कारीगर था।   रविवार रात नौ बजे वह पड़ोसी गांव पमरौली में नौटंकी देखने गया था।

    उसके भाई ने बताया कि रात दो बजे उसकी प्रेमिका ने बीनू के मोबाइल में कॉल कर पमरौली गांव स्थित अपने घर बुलाया था। वह सीधे उसके घर पहुंचा जहां प्रेमिका के स्वजन ने इसे बंधक बनाकर बेरहमी से डंडे से पिटाई करके घर के बाहर फेंक दिया। गांव में ही बीनू का दूर का रिश्तेदार है, जिसने उसे सुबह पांच बजे मरणासन्न हालत में तड़पते देखा तो उसके बड़े भाई प्रमोद और पुलिस को सूचना दी। उसका भाई प्रमोद व मां कुंती देवी सोमवार सुबह साढ़े छह बजे वहां पहुंचे।

    प्रमोद ने बताया कि भाई पड़ा तड़प रहा था। जब तक एंबुलेंस बुलाते उसने दम तोड़ दिया। प्रमोद ने बताया कि उसके शरीर में गर्म चिमटा से शरीर व कमर को दागने के निशान थे। प्लास से हाथ-पैरों के नाखून उखाड़े गए थे। कान व नाक में पेंचकस घुसाकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। उसे आरोपितों ने तड़पा-तड़पाकर मार डाला।

    उसने बताया कि भाई दो वर्ष आरोपितों के घर में पीओपी करने गया था। तब से युवती से प्रेम प्रसंग कायम हो गए थे।

    एसओ प्रमोद मौर्य ने बताया कि दिवंगत के पिता की तहरीर पर छह नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। दिवंगत शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते दिव्यांग पीओपी कारीगर की हत्या की गई है। युवती व कारीगर मोबाइल फोन में बातचीत व चैटिंग करते थे। इस आवेश में आकर युवती के स्वजन ने उसकी हत्या कर दी।

    सीओ जाफरगंज, होरीलाल सिंह ने बताया

    मुकदमा दर्ज कर युवती के पिता, भाई समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है। दिवंगत का मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त स्थिति में मिला है। इसलिए मोबाइल की सीडीआर खंगाली जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि वह प्रेमिका के घर कैसे पहुंचा।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में 10 हजार की रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप