Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार से उतरवाई काली फिल्म, 15 वाहनों के किए चालान

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jan 2022 07:38 PM (IST)

    बहुआ/ललौली संवाद सूत्र विधानसभा चुनाव को मद्देनजर जिले में 16 फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए हैं। यह दस्त

    Hero Image
    कार से उतरवाई काली फिल्म, 15 वाहनों के किए चालान

    बहुआ/ललौली संवाद सूत्र : विधानसभा चुनाव को मद्देनजर जिले में 16 फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए हैं। यह दस्ते जनपद की सीमाओं में उन संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे हैं, जिन वाहनों से उपहार की सामग्री, पैसा या ऐसी संदिग्ध सामग्री ले जा रही हो जिसका उपयोग चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा हो। सोमवार को ललौली और दतौली बार्डर में बुंदेलखंड की तरफ से आने वाले लग्जरी वाहनों की जांच की गई, और 15 का चालान भी कराया गया। साथ ही शीशों पर चढ़ी काली फिल्म भी उतरवाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजिस्ट्रेट गुरु प्रसाद ने ललौली थानाध्यक्ष अमित मिश्र के साथ ललौली, दतौली व बहुआ में बुंदेलखंड की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच की। 10 वाहनों की शीशों में काली फिल्म चढ़ी थी, जिसके कारण इन्हें रोका गया। जांच में इनके पास कुछ नहीं मिला लेकिन एमवी एक्ट के तहत काली फिल्म लगाना भी नियमों के खिलाफ है, जिसके कारण इनका चालान कर दिया गया। उधर पांच मोटर साइकिल सवारों को संदेह के आधार पर रोककर जांच की गई, इनके पास अनुचित सामग्री तो नहीं लेकिन हेलमेट न होने पर इनका भी चालान किया गया।