Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालय को स्वच्छ रखने पर प्रधानाध्यापक और प्रधान सम्मानित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 05:17 PM (IST)

    ब्लाक क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई एवं प्राथमिक

    Hero Image
    विद्यालय को स्वच्छ रखने पर प्रधानाध्यापक और प्रधान सम्मानित

    विद्यालय को स्वच्छ रखने पर प्रधानाध्यापक और प्रधान सम्मानित

    संवाद सूत्र, हथगाम : ब्लाक क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई एवं प्राथमिक विद्यालय निजामुद्दीनपुर को स्वच्छ विद्यालय 2021-22 के लिए चयनित किया गया। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा परिषदीय स्कूल को संवारने में मदद करने वाले ग्राम प्रधान को सम्मानित किया। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए जनपद स्तर पर ओवरआल स्कूल एवं उप श्रेणी में कुल 18 विद्यालयों को चयनित किया गया था। जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई के प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एवं निजामुद्दीनपुर के ग्राम प्रधान रामू सिंह फौजी को प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प में सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में समस्त बीईओ, बीएसए एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें