Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतांतरण रैकेट के मास्‍टरमाइंड छांगुर के संपर्क में रहे रियाज के घर फतेहपुर पहुंची ATS, पड़ोसियों से भी पूछताछ

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:55 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश एटीएस ने मतांतरण मामले में फतेहपुर के बिंदकी में रियाज अंसारी के घर पर छापा मारा। एटीएस के साथ मतांतरण की शिकार महिला भी थी जिसने रियाज के परिवार के बारे में जानकारी दी। रियाज का बेटा मेराज अंसारी जिसने रुद्र शर्मा बनकर एक हिंदू महिला से शादी की और उसका मतांतरण कराया था की हत्या हो चुकी है।

    Hero Image
    फतेहपुर के ब‍िंदगी पहुंची थी एटीएस लखनऊ की टीम।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। मतांतरण का रैकेट चलाने वाले बलरामपुर के मास्टरमाइंड छांगुर के संपर्क में आए परिवार की तलाश में एटीएस लखनऊ की टीम सोमवार को बिंदकी आई। टीम को परिवार का कोई सदस्य नहीं मिला। करीब पौन घंटे की छानबीन के बाद टीम लौट गई। एटीएस ने पड़ोसियों के माध्यम से रियाज व उसके परिवार को संदेश दिया कि वह, उसकी पत्नी और तीनों पुत्र आत्मसमर्पण कर दें, नहीं तो फिर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियाज अंसारी का पुत्र मेराज अंसारी ने एआइएमआइएम (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) की फतेहपुर की युवा इकाई का जिलाध्यक्ष था। वर्ष 2024 में मेराज ने रुद्र शर्मा बनकर औरैया में एक हिंदू महिला से शादी कर ली थी। शादी से पहले उसे छांगुर से मिलवाया और शादी के बाद जबरन इस्लाम कबूल कराया गया। इसके बाद महिला को बिंदकी में घर ले आया। यहां किसी तरह से मतांतरण की शिकार महिला अपने घर चली गई। चार सितंबर 2024 को मेराज जब वहां पहुंचा तो उसके सास-ससुर ने उसकी हत्या कर दी थी।

    महिला ने छांगुर से मेराज के परिवार का संबंध होने का राजफाश किया था। इस मामले में सोमवार को एटीएस लखनऊ की टीम ने रियाज अंसारी, उसकी मां, भाई हंजला, अनस व शीबू के बारे में पूछताछ की। एटीएस के साथ मतांतरण का शिकार महिला भी आई थी। यहां करीब 45 मिनट तक अधिकारियों ने मुहल्ले के लोगों से परिवार के बारे में जानकारी हासिल की। जांच के दौरान सभासद शाहिद अंसारी भी मौजूद रहे। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि एटीएस के आने की कोई जानकारी नहीं है।

    दो दिन पहले देखा गया परिवार

    रियाज का परिवार दो दिन पहले ही घर से कहीं चला गया था। एटीएस को पड़ोस के लोगों ने बताया कि दो दिन पहले तक परिवार के सभी सदस्य घर में देखे गए। रियाज की कस्बे में पतंग की दुकान है, जबकि उसके लड़के पुट्टी लगाने का कार्य करते हैं। एटीएस की टीम ने पतंग की दुकान के आसपास रियाज के बारे में पूछताछ की।

    comedy show banner