Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलाकारों ने मन मोहा, वामन अवतार की कथा का किया रसपान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 08:18 PM (IST)

    ब्लाक क्षेत्र के कुढ़िया गांव में चल रहे श्रीविष्णु महायज्ञ में बुधवार को पांचवे दिन कथावाचक

    Hero Image
    कलाकारों ने मन मोहा, वामन अवतार की कथा का किया रसपान

    कलाकारों ने मन मोहा, वामन अवतार की कथा का किया रसपान

    संवाद सूत्र, हथगाम : ब्लाक क्षेत्र के कुढ़िया गांव में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ में बुधवार को पांचवें दिन कथावाचक ने वामन अवतार की कथा सुनाते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। रासलीला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं को आनंदित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रासलीला में वृंदावन धाम के कलाकारों ने भक्ति रस में डूबी तमाम सुंदर प्रस्तुति दी। लीला के दौरान गोपियों का नंद बाबा के घर उलाहना के लिए जाना, यशोदा मइया से कृष्ण के माखन चुनाने की घटना का सुंदर वर्णन किया गया। नंदरानी कहती हैं कि मेरे घर पर माखन की कमी थोड़ी है जो मेरा लल्ला तुम्हारे घर से माखन चुराएगा। मइया, कान्हा को समझाती हैं कि चोरी छोंड़ दे, तेरा ब्याह राधा से रचा दूंगी। कथावाचक शंभूनाथ ने श्रोताओं को वामन अवतार की कथा सुनाई। कहा कि देव और दैत्य के युद्ध में राक्षस पराजित होने लगे। पराजित दैत्य मृत एवं आहतों को लेकर चले जाते हैं। दूसरी ओर दैत्यराज बलि, इन्द्र के वज्र से मृत हो जाते हैं। तब दैत्य गुरू शंकराचार्य अपनी मृत संजीवनी विद्या से बलि और दूसरे दैत्यों को जीवित कर देते हैं। अशोक यादव, रामजीत कश्यप, होरीलाल विश्वकर्मा, गुलशन यादव, पल्लवी, पुष्पा, गुड़िया, बेबी, रामावती आदि रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner