सिपाही पर उत्पीड़न का आरोप लगा मांगा न्याय
सिपाही से उत्पीड़न का आरोप लगा परिवार ने मांगा न्याय

सिपाही पर उत्पीड़न का आरोप लगा मांगा न्याय
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जहानाबाद थाने के बसफरा गांव निवासी एक परिवार ने गुरुवार को डीएम और एसपी से मिलकर सिपाही पर उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित अर्पित कुमार, बिंदर और मनीष कुमार का आरोप है कि पूर्व में जहानाबाद थाने और वर्तमान में बिंदकी कोतवाली में तैनात सिपाही अशोक कुमार स्वजन का उत्पीड़न करते चला आ रहा है। उत्पीड़न के चलते तीनों भाई स्वजन समेत किराए पर रहने को मजबूर हैं। गांव से बाहर रहने के चलते खेती बाड़ी भी नहीं कर पा रहे हैं। सिपाही धमकी दे रहा है मुकदमे लगाकर जेल भिजवा देगा। मामले की जांच करवाकर न्याय दिलाया जाए। जिलाधिकारी ने पीड़ितों की बात सुनी और न्याय का भरोसा दिलाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।