UP News: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पांच हजार रिश्वत लेते दबोचा, निलंबित
फतेहपुर में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल सीताराम को 5 हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। लेखपाल ने जमीन के बंटवारे और नजरी नक्शा बनाने के लिए रिश्वत मांगी थी। किसान की शिकायत पर टीम ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया। लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। तहसील के घोरहा गांव में तैनात लेखपाल सीताराम को प्रयागराज की एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है। लेखपाल ने बंटवारे में हिस्सा फांट व नजरी नक्शा बनाने के लिए पांच हजार रुपये घूस मांगी थी।
मंगलवार दोपहर 12 बजे एंटी करप्शन की टीम तहसील परिसर पहुंची। शिकायतकर्ता किसान ने लेखपाल को जैसे ही पांच हजार रुपये की घूस दी। एंटीकरप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। टीम के सदस्य लेखपाल को सीधे थाना कल्यानपुर ले गए।
उसके खिलाफ सात भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। रिश्वत लेते गिरफ्तार लेखपाल को एसडीएम ने निलंबित भी कर दिया है।
तहसील के घोरहा गांव निवासी चक्रदत्त तिवारी का एसडीएम न्यायिक की कोर्ट में बंटवारे का मुकदमा फरवरी 2024 से चल रहा है। एसडीएम ने हिस्सा फांट व नजरी नक्शा बनाकर कोर्ट में दाखिल करने का आदेश लेखपाल सीताराम को दिया था। आदेश के बाद भी लेखपाल हिस्सा फांट व नजरी नक्शा दाखिल नहीं कर रहा था।
किसान ने जब लेखपाल से संपर्क किया तो उसने घूस मांगी। किसान ने लेखपाल को पांच हजार रुपये दिए, लेकिन उसने पांच हजार रुपये और मांगे। परेशान होकर किसान ने प्रयागराज स्थित एंटी करप्शन में शिकायत कर दी। मंगलवार को एंटी करप्शन टीम की इंस्पेक्टर अंजली यादव, अलाउद्दीन अंसारी, राकेश बहादुर सिंह व एसआइ अर्जुन सिंह सहित 10 सदस्यीय टीम मंगलवार दोपहर 12 बजे तहसील परिसर पहुंची।
टीम के सदस्यों ने किसान को बुलाकर विशेष पाउडर लगाकर पांच हजार रुपये दिए। तहसील परिसर में किसान ने लेखपाल को जैसे ही पांच हजार रुपये दिए तो उसने जेब में रख लिए। उसी समय एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को दबोच लिया। उसके पास से पांच हजार रुपये भी बरामद कर लिए।
लेखपाल को अचानक घेरकर पकड़ने पर अधिवक्ता व अन्य लोग एकत्र हो गए। टीम ने जब अपना परिचय दिया तो किसी ने कोई प्रतिरोध नहीं किया। कल्यानपुर थाने में लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसडीएम सर्वेश सिंह ने बताया कि घूस लेते पकड़े गए लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।