प्लेट व चम्मच बजाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार
जागरण संवाददाता फतेहपुर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार क

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्लेट व चम्मच बजाकर आवाज बुलंद की। प्रदेश उपाध्यक्ष सुनंदा तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का मानदेय 15 हजार व सहायिकाओं का मानदेय 10 हजार रुपये प्रतिमाह करने के साथ 62 वर्ष की रिटायरमेंट में जीवन यापन के लिए एकमुश्त फंड दिया जाए।
स्थानीय नहर कालोनी परिसर में दूसरे दिन धरने में अरुणा मिश्रा, मधू सिंह, सरोज द्विवेदी, श्यामा गौतम, सुनीता सिंह, इंद्रा कुमारी, फिरदौस बेगम, सविता देवी, सूरजकली, रेखा तिवारी, संगीता द्विवेदी, आदि कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्री प्राइमरी की ट्रेनिग लेने वाली वर्कर को प्री प्राइमरी अध्यापक का दर्जा दिया जाए। 03 से 06 साल के बच्चों को स्कूलों की तरह किताबें, वर्दी, जूते, स्वेटर दिया जाए। गर्मी व सर्दी में 15-15 दिन का अवकाश दिया जाए। मथुरा में कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाने जैसी मांगों के निस्तारण की मांग की। प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनंदा तिवारी ने कहा कि 12 नवंबर को फिर प्रदर्शन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।