Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 समितियों में भेजी 700 एमटी यूरिया, 1400 एमटी डंप

    जागरण संवाददाता फतेहपुर बारिश के बाद किसानों में यूरिया खाद की मांग बढ़ गई है। बुधवार

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 29 Jul 2021 07:29 PM (IST)
    Hero Image
    18 समितियों में भेजी 700 एमटी यूरिया, 1400 एमटी डंप

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बारिश के बाद किसानों में यूरिया खाद की मांग बढ़ गई है। बुधवार को 18 समितियों में पीसीएफ भंडारगृह से 700 एमटी यूरिया भेज दी गई है। वहीं भंडारगृह में 1400 एमटी यूरिया डंप है। जो समितियों को जरूरत के मुताबिक दी जाएगी। हालांकि यूरिया की 2830 एमटी की एक रैक और आ रही है, जो अगले सप्ताह आएगी। सहायक निबंधक सहकारिता रामनयन सिंह का कहना था कि बारिश होने से यूरिया खाद की मांग बढ़ गई। इससे समितियों में खाद भेजी जा रही है। जिससे धान की फसलों की पैदावार अच्छी हो सके। कहा कि किसानों को यूरिया खाद की कमी नहीं होने पाएगी। अगले सप्ताह यूरिया की एक रैक और जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें