अचानक ब्रेक मारने से टकराए वाहन, नौ जख्मी
संवाद सहयोगी, खागा : गुरुवार का दिन हादसों के नाम रहा। भोर पहर से ही रफ्तार का कहर हाईवे में दिखने ल ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, खागा : गुरुवार का दिन हादसों के नाम रहा। भोर पहर से ही रफ्तार का कहर हाईवे में दिखने लगा। कटोंघन टोल प्लाजा में पथकर देने के लिए आगे चल रहे ट्रक चालक ने इमरजेंसी ब्रेक मार दी। पीछे चल रही एक यात्री बस तथा उसके पीछे आ रहे दो ट्रक एक-दूसरे से टकरा गए।
यात्री बस तथा ट्रकों में सवार कई लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मझिलगांव चौकी इंचार्ज सुभाष ¨सह व पुलिस कर्मियों ने दुर्घटना में घायल मो. इशरार निवासी पडरीकला, उन्नाव, जगदीश प्रसाद निवासी बासदेई बेंगूसराएं, सुनील कुमार निवासी प्रेमनगर, फिरोजाबाद, रजीउल्ला निवासी लीडर रोड, इलाहाबाद, रितेश विश्वकर्मा निवासी शिवपुर कछार, कानपुर, सपना देवी पत्नी प्रदीप व निरंजन लाल निवासी कशवा पूरामुक्ती, कशीरुननिशा पत्नी मो.मुकीम निवासी पौली खखरेडू तथा रजनीश निवासी जलालपुर मैनपुरी को सीएचसी, खागा में उपचार के लिए भर्ती कराया।
टेंपो का पहिया निकला, दो यात्री घायल
थरियांव कस्बे से सवारियां बिठाकर हथगाम जा रहे टेंपो का पहिया अजईपुर गांव के पास अचानक निकल गया। अंदर बैठी सवारियां एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़ी। मुन्ना (50) निवासी बिलंदा तथा अर्जुन (40) निवासी चांदपुर मजरे संवत टेंपो से गिरकर घायल हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।