Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लास व जोश के साथ मनाया जश्न

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jun 2017 09:06 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शिक्षा के मंदिर गुरु-शिष्य की डोर की मिशाल होते हैं। शिष्य की कामयाबी पर

    उल्लास व जोश के साथ मनाया जश्न

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शिक्षा के मंदिर गुरु-शिष्य की डोर की मिशाल होते हैं। शिष्य की कामयाबी पर गुरु को प्रफुल्लित होना लाजिमी बन जाता है। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को इंटर और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आने के बाद दिखा। सुबह पहर से जहां परीक्षार्थियों के दिलों की धड़कने तेज रहीं तो गुरु भी साल भर शिष्यों को पढ़ाने में जुटाई गई कमाई को जानने के लिए आतुर रहे। जिले के नामचीन स्कूलों में सुबह पहर से चहल कदमी देखते ही बनी। हर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों के निर्वाहन में मशगूल दिखा। प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों ने परीक्षा परिणाम जानने के लिए कई कंप्यूटर सेट लगाकर कैफे खोल रखा था। नेट के जानकार कई लोग परीक्षा परिणाम जानने के लिए प्रयासरत दिखे। सर्वर डाउन होने के बावजूद लोग कंप्यूटर सेट पर निगाहें लगाए रहे। इलाहाबाद में हुई विभाग की कांफ्रेंस में टॉपरों के नाम शामिल होने की खबर आई को जिले के इन शिक्षण संस्थानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। हाईस्कूल और इंटर के टॉपरों के बीच डीआईओएस नंदलाल यादव भी जा पहुंचे। बच्चों को पुष्पहार पहनाया तो मिठाई का लड्डू खिलाकर बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड परीक्षा 2017 आने वाले समय में याद किया जाता रहेगा। यही वजह रही कि सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम और जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर राधानगर शिक्षा के क्षितिज में कोहेनूर बनकर चमके। दोनों शिक्षण संस्थानों ने टॉपर परीक्षार्थियों का खिताब हासिल करने में कामयाब रहे। रघुवंशपुरम इंटर कॉलेज में प्रबंधक राकेश त्रिवेदी और प्रधानाचार्य शिवबाबू शुक्ला तथा खागा यूनिट के प्रधानाचार्य राज कपूर ¨सह ने जश्न को बुलंदियों में पहुंचा दिया। विद्यालय प्रांगण में जश्न आयोजित करके बच्चों को शुभकामनाएं दी। राधानगर स्कूल में प्रधानाचार्य विनय प्रताप ¨सह और प्रबंधक विक्रम ¨सह मेधावियों के साथ जश्न मनाते नजर आए। विद्यालय में पंजाबी धुन की प्रतीक आवाज गूंजी तो भीड़ जमा हो गई। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड में दीक्षा शुक्ला, शैलेंद्र ¨सह, प्रज्ञा तिवारी, आनंद शर्मा, तनु ¨सह ने नब्बे फीसदी अंक अर्जित करके खुद के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया। श्रीमती रामा अग्रहरि बालिका इंटर कॉलेज में इंटर की प्रियंका, महिमा, आराधना, अपर्णा शुक्ला, शिवांगी और गार्गी ¨सह तो हाईस्कूल की पलक शुक्ला ने अंकों की बौछार पाकर नाम रोशन किया। बाबू राधेश्याम इंटर कॉलेज गोपाल नगर की अल्फा बानों, रुबीना, आकृति ने 90 फीसद से अधिक अंक पाए। मुस्लिम इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद हसीब खान ने बताया कि हाईस्कूल में 99.59 और इंटर का 93.50 प्रतिशत परिणाम रहा। जीआईसी के प्रधानाचार्य रामेंद्र ¨सह और सदाशिव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवराम ने बताया कि सम्मान सहित बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की शत प्रतिशत परिणाम रहा। कोटेश्वर इंटर कॉलेज में प्रबंधक कोटेश्वर शुक्ला, मदर सुहाग इंटर कॉलेज, राम लखन आदर्श विद्या निकेतन राधानगर, सेंट जांस स्कूल, कल्लू प्रसाद राम पाल इंटर कॉलेज रायचंद्रपुर में परीक्षा परिणाम आने के बाद जश्न मनाया गया। विद्यार्थी परिषद ने कहाकि दोनों यूपी टॉपर को सम्मानित करने के लिए सीएम से मांग की जाएगी। इसके साथ ही प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner