Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नदंनकानन एक्सप्रेस में यात्री से अटैची उड़ाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 31 May 2017 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पुरी से नई दिल्ली जा रहे अप नंदनकानन एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार दंप

    नदंनकानन एक्सप्रेस में यात्री से अटैची उड़ाई

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पुरी से नई दिल्ली जा रहे अप नंदनकानन एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार दंपती के आराम करते समय मंगलवार को बेखौफ चोर उनकी अटैची उड़ा ले गए। स्थानीय स्टेशन में ट्रेन के स्टापेज पर यात्री ने जीआरपी थाने जाकर चोरी की एफआईआर दर्ज कराई। नई दिल्ली के थाना मोहरानी मोहल्ला निवासी मुरलीधर पुत्र कार्तिकचंद्र सेना अपनी पत्नी व बच्चे के साथ उड़ीसा के भुवनेश्वर घूमने गए थे। वहां से अप नंदनकानन एक्सप्रेस के स्लीपर कोच चार के सीट नंबर 23 व 31 में सवार होकर वापस जा रहे थे। मुगलसरांय स्टेशन के आगे निकलने पर जब यात्री की नींद खुली तो उनकी अटैची चोरी हो गई थी। अटैची में एक सोने की अंगूठी व 20 साड़ियां थी। मंगलवार को सुबह साढ़े 11 बजे के करीब ट्रेन के स्थानीय रेलवे स्टेशन स्टापेज होने पर यात्री मुरलीधर ने अज्ञात में धारा 380 आईपीसी के तहत चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। एसओ जीआरपी समरबहादुर ¨सह का कहना था कि घटना मुगलसरांय स्टेशन के आस पास हुई है, लेकिन चलती एफआईआर दर्ज कर ली गई है और विवेचना की चिट मुगलसरांय स्टेशन को स्थानान्तरित कर दी जाएगी। कहा कि यात्री के बताने के अनुसार घटना फतेहपुर सीमा में नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें