Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन में 161 नए केस, 89 ने कोरोना को हराया

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jan 2022 08:51 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन नए

    Hero Image
    दो दिन में 161 नए केस, 89 ने कोरोना को हराया

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है। 26 व 27 जनवरी को जिले में 161 नए केस मिले हैं, गनीमत यह है जो पहले से चपेट में थे, उनमें से इन दो दिनों में 89 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है। फिर भी जिले में 558 लोग एक्टिव केस के रूप में उपचार ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के नए मरीजों को चिन्हित कर उन्हें उन्हीं के घर में क्वारंटाइन कर दिया गया। डीएम अपूर्वा दुबे ने इनके घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया है। कोरोना की चपेट में 161 लोगों को गंभीर लक्षण नहीं है, जिसके कारण सभी को घर में कोरोना किट की दवाएं दी गई हैं। इन पर रैपिड रिस्पांस टीमें नजर रख रही हैं। सीएमओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना के पाजिटिव लोग घर में रहें और हर हाल में क्वारंटाइन नियमों का पालन करें, जिससे की उनके संपर्क में आने से किसी दूसरे तक संक्रमण न पहुंचे।

    1,265 कार्मिकों को बांटा आयुष रक्षा किट

    कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच चुनाव ड्यूटी में भेजे जाने वाले सभी कर्मचारियों को आयुष विभाग की तरफ से आयुष रक्षा किट बांटी जा रही है। गुरुवार को हुए प्रशिक्षण में 1265 कार्मिकों को यह किट दी गई। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. सुधीर रंजन ने बताया कि इसके सेवन से कर्मचारी की इम्युनिटी बूस्ट होगी और संक्रमण का खतरा कम होगा। इस किट में च्यवनप्रास, काढ़ा, संसमनीवटी, अणु तेल शामिल है।