Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्मिको को समझाया टेंडर व चैलेंज वोट का अंतर

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर: शनिवार को ठा. युगराज ¨सह डिग्री कालेज में दो तरह के कार्मिकों को प्रशिक्षण

    By Edited By: Updated: Sat, 04 Feb 2017 08:53 PM (IST)
    कार्मिको को समझाया टेंडर व चैलेंज वोट का अंतर

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर: शनिवार को ठा. युगराज ¨सह डिग्री कालेज में दो तरह के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। अलग-अलग दो पालियों में जहां 1077 पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम ने चुनावी ज्ञान सीखा तो वहीं प्रशिक्षण स्थल के अतिरिक्त कक्ष में जहानाबाद व ¨बदकी के सेक्टर मजिस्ट्रेट को पुन: प्रशिक्षण देकर नए नियमों व जानकारियों से अपडेट किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से ईवीएम व वीवीपैट का तकनीकी ज्ञान और मतदान के दौरान टेंडर व चैलेंज वोट की सटीक विधि बताकर इनके अंतर को स्पष्ट किया गया। मुख्य प्रशिक्षक जीसी कटियार व एलके मिश्रा ने अलग-अलग 14 कक्षों में मास्टर ट्रेनरों के जरिए प्रशिक्षण पूरा कराया तो सेक्टर अधिकारियों को स्वयं नई जानकारियां देकर दक्ष किया। मतदान दिवस पर बूथ पर टेंडर व चैलेंज वोट को समझाते हुए बताया कि जब किसी मतदाता के गलत होने पर बूथ एजेंट उसे गलत ठहराए तब एजेंट से दो रूपए फीस जमा कराकर उसकी पहचान सुनिश्चित करें, अगर मतदाता सही पाया जाए तो उसे मशीन में वोट डलवाया जाए यदि पहचान साबित न हो तो उसे पुलिस के हवाले किया जाए। इसी तरह यदि बूथ पर पहुंचने से पहले ही मतदाता का वोट पड़ जाए तो बाद में पहुंचे मतदाता को टेंडर वोट डलवाया जाए। इसके लिए पोस्टर बैलेट से वोट डलवाकर उसे अलग लिफाफे में रखा जाए। इस दौरान प्राक्सी वोट, मत डालने के लिए विकल्प, अति वृद्ध एवं आशाक्त के लिए सहायक देने जैसी सुविधाओं की भी जानकारी दी गयी। इस मौके पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी डीके एचान, बीएसए विनय कुमार, रत्नेश पांडेय, चन्द्रप्रकाश समेत पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम और सेक्टर अधिकारी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ......

    43 कार्मिक अनुपस्थित, नोटिस दी

    फतेहपुर: प्रशिक्षण में शनिवार को पहली पाली में आठ पीठासीन 21 मतदान अधिकारी प्रथम और दूसरी पाली में पांच पीठासीन और नौ मतदान अधिकारी नहीं पहुंचे। सीडीओ सी. इंदुमति ने इनके खिलाफ स्पष्टीकरण जारी किया है। तीन दिन में जवाब न आने पर इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।