रोशनी की चकाचौंध में भीड़ का उल्लास
बिंदकी, संवाद सहयोगी : कस्बे के ऐतिहासिक दशहरा मेला में रोशनी की चकाचौंध में सजी बाजार में महिलाओं ...और पढ़ें

बिंदकी, संवाद सहयोगी : कस्बे के ऐतिहासिक दशहरा मेला में रोशनी की चकाचौंध में सजी बाजार में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर से ही भीड़ का रेला आना शुरू हो गया, मंदिरों की आकर्षण सजावट को निहारने के साथ रावण बध का अद्भुत नजारा देखने के सभी की निगाहें टिकी रही। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच मेला मैदान में सजे मीना बाजार में सूखे का असर साफ दिखाई पड़ा। महिलाएं दुकानों में पहुंची तो पर खरीदारी कमजोर रही।
मेला मैदान में शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे के बाद भीड़ का बढ़ना शुरू हो गया। पुलिस ने मीना बाजार में पुरुषों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी थी। गांव से महिलाओं की भीड़ मेला मैदान पहुंची । मीना बाजार में खरीदारी करने के लिए महिलाएं गई। दुकानदार कानुपर के कमलेश कुमार, औरेया के कामता ने बताया कि मेला में पिछले साल की अपेक्षा कम बिक्री हुई है। भीड़ तो आई पर अधिक खरीददारी नहीं की गई। मेला मैदान में क्राकरी, स्टील, तांबे के बर्तन की दुकाने सजी हुई हैं। लकड़ी के सामान भी आया है।
संकट मोचन मंदिर में टेका माथा
बिंदकी, संवाद सहयोगी : दशहरा महोत्सव पर श्रीराम लीला मेला मैदान में भारी भीड़ जुटी। अपराह्न तीन बजे के बाद भीड़ का आना शुरू हुआ। मेला मैदान सायं 5 बजे तक खचाखच भर गया। मेले में लोगों ने के लिए आकर्षण का केंद्र संकट मोचन मंदिर रहा। मेले में आने वाले हर बड़े, बूढ़े और बच्चों ने मंदिर में माथा टेक प्रसाद पाया।
मेला मैदान में सायं 4 बजे के बाद जैसे ही भीड़ बढ़नी शुरू हुई। पुलिस सुरक्षा और सख्त हो गई। पीएसी व पुलिस के जवानों ने पूरे मेला मैदान को अपने घेरे में ले लिया। मेले में आए आकाशीय झूले विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। संकट मोचन हनुमान मंदिर में महिलाओं और पुरुषों ने कतारबद्ध होकर दर्शन कर प्रसाद पाया। मंदिर में प्रसाद वितरण राजेंद्र गुप्त, राम कुमार साहू, बीरेंद्र दुबे, राकेश द्विवेदी, राम कुमार ठेकेदार, बीरेंद्र तिवारी, सुनील बाबा, संजय गुप्त ने किया।
कड़े रहे सुरक्षा इंतजाम
ललौली, चौडगरा, कुंवरपुर, बकेवर व अमौली रोड से आने वाले सभी बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया गया। किसी भी बड़े वाहन को नगर के अंदर नहीं घुसने दिया गया। कोतवाल बिंदकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह सहित कल्यानपुर, चांदपुर, बकेवर, औंग, जहानाबाद थानों के प्रभारी मेला में पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे। इनके अलावा मेला कमेटी के संजय यादव, उपेंद्र सिंह, अरबिंद पटेल, संदीप पटेल, मोहित तिवारी, लकी अवस्थी आदि कार्यकर्ता भीड़ के बीच व्यवस्था को संभाले रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।