Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दर्जन गैरहाजिर शिक्षक-अनुदेशकों पर बीएसए का चला चाबुक

    By Edited By:
    Updated: Fri, 08 Aug 2014 01:00 AM (IST)

    फतेहपुर, जागरण संवाददाता : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था की कमान संभाले गुरुजी की कार्यशैली की बीएसए ने जांच कराई तो एक दर्जन गुरुजी मौज मस्ती करते पाए गए। लेटलतीफी के शिकार शिक्षक-अनुदेशकों पर बीएसए ने कार्यवाही करते हुए एक दिन वेतन और मानदेय रोकने के साथ स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने बुधवार को औचक निरीक्षण करवाया। जिसमें एक दर्जन शिक्षक-शिक्षिकाएं और अनुदेशक हत्थे चढ़ गए। उच्च प्राथमिक फुलवामऊ के प्रधानाध्यापिका राधिका तिवारी, सहायक ज्योत्सना त्रिपाठी, अनुदेशक अनिल कुमार, केशन प्रताप, अंजली वर्मा गैर हाजिर पाई गई। इसी तरह प्राथमिक फुलवामऊ में इंचार्ज नेहा, सहायक अध्यापक अर्चना मौर्य, प्राथमिक नरतौली में इंचार्ज मोहम्मद मोबीन खां, अविनाश चंद्र, उच्च प्राथमिक चक इटौली में सहायक अध्यापिका मंजूषा सिंह, उच्च प्राथमिक सुकेती में अनुदेशक रेखा देवी, हिमांशु कुमार गैर हाजिर मिले। बीएसए ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन ओर अनुदेशकों का एक दिन का मानदेय काटे जाने के निर्देश दिए। साथ स्पष्टीकरण का नोटिस भी थमा दिया है।

    एबीएसए को बंद मिले स्कूल

    बहुआ ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी राकेश कुमार ने गुरुवार को परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। सुबह 7:10 बजे प्राथमिक विद्यालय लदिगवां बंद मिला। 7:20 बजे प्राथमिक विद्यालय बहुआ बंद मिला। इसी तरह बरवट उच्च प्राथमिक में अनुदेशक शोभा देवी अनुपस्थित पाई गई। प्राथमिक विद्यालय रामपुर 8 बजे बंद मिला। एबीएसए श्री सचान ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट बीएसए को भेज दी गई है। कार्यवाही कर दी जाएगी।