Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल पंप मालकिन के पति को उठाने का प्रयास

    By Edited By:
    Updated: Mon, 11 Feb 2013 11:02 AM (IST)

    जहानाबाद, अंप्र : निर्माणाधीन पेट्रोल पंप मालकिन के पति को रविवार देर शाम घर लौटते समय उठाने का प्रयास हुआ। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। हालांकि सीओ से देर रात बात की गई तो उन्होंने कहा ऐसी किसी घटना की जानकारी उनको नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बे के मलिकपुर मुहल्ला निवासिनी साइला परवीन का नया पेट्रोल पंप साढ़ रोड में निर्माणाधीन है। रविवार को उनके पति जुबेर अंसारी अपने पड़ोस के ही साथी अजीम अंसारी के साथ पेट्रोल पंप में देर शाम 6:30 बजे के करीब काम खत्म कराने के बाद जैसे ही घर वापस आने के लिए चले तभी अचानक एक युवक दोनों हाथ में तमंचे लिए सामने आ गया। युवक ने पेट्रोल पंप मालकिन के पति के तमंचा लगा उनके साथी को भगा दिया।

    पेट्रोल पंप मालकिन के पति ने बताया कि युवक ने पूछा कि पैसा कौन लेकर आएगा? जब उसे बताया कि अब्बू (पिता) बाहर हैं तो उसने तमंचे से उनके ऊपर फायर कर दिया। फायर मिस हुई तो कुछ लोग पंप की तरफ दौड़े। तभी युवक ने दूसरे तमंचे से हवाई फायर किया और कुछ ही दूर में खड़ी सुजकी बाइक से साढ़ रोड में कानपुर की तरफ निकल गया। घटना की खबर मिलते ही कस्बे के लोग की भीड़ पंप मालकिन के घर देर रात समाचार लिखे जाने तक जमा थी। जब लोगों ने एसओ बलराम सिंह से बात करनी चाही तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर बताता रहा। वहीं सीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा ऐसी किसी घटना की जानकारी उनके पास नहीं है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner