Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकूट के कुख्यात डकैत रामगोपाल समेत 10 कैदी फतेहपुर जेल में शिफ्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा... ये है मामला

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 06:13 PM (IST)

    चित्रकूट के कुख्यात डकैत रामगोपाल उर्फ गोप्पा समेत छह जिलों से 10 कैदियों को प्रशासनिक स्तर पर कड़ी सुरक्षा के बीच फतेहपुर जिला कारागार स्थानांतरित किया गया है। 10 कुख्यात कैदियों के आने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। जेल परिसर में 60 सीसीटीवी कैमरों के साथ 87 बंदी रक्षकों की ड्यूटी बैरकों के आसपास लगाई गई है।

    Hero Image
    चित्रकूट के कुख्यात डकैत रामगोपाल समेत 10 कैदी फतेहपुर जेल में शिफ्ट। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। चित्रकूट के कुख्यात डकैत रामगोपाल उर्फ गोप्पा समेत छह जिलों से 10 कैदियों को प्रशासनिक स्तर पर कड़ी सुरक्षा के बीच फतेहपुर जिला कारागार स्थानांतरित किया गया है।

    10 कुख्यात कैदियों के आने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। सतर्कता भी बरती जा रही है। जेल परिसर में 60 सीसीटीवी कैमरों के साथ 87 बंदी रक्षकों की ड्यूटी बैरकों के आसपास लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला कारागार में 32 महिला बंदी हैं

    जिला कारागार में 927 विचाराधीन बंदी व सजायाफ्ता कैदी 18 बैरकों में बंद हैं, उसमें 32 महिला बंदी भी हैं। महिला बैरक को छोड़कर प्रत्येक बैरक में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रविवार को चित्रकूट जेल में बंद डकैत रामगोपाल यादव उर्फ गोप्पा को कड़ी सुरक्षा के बीच फतेहपुर जेल लाया गया।

    डकैत पर 30 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

    उस पर हत्या, डकैती, अपहरण, लूट, हत्या के प्रयास जैसे 30 से अधिक मुकदमे हैं। इसी तरह गाजियाबाद, हमीरपुर, मथुरा, कानपुर व बांदा जेल से 10 कैदी व बंदी स्थानांतरित होकर आए हैं। जिससे जेल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इन कैदियों को साधारण बंदियों के साथ ही रखा गया है। अगर झगड़ा, मारपीट जैसी घटनाएं हुईं तो कुख्यात डकैत को अलग बैरक में रखा जाएगा।

    जेलर बोले- दो-दो बंदी रक्षकों की ड्यूटी

    जेलर अनिल कुमार ने बताया कि खूंखार डकैत रामगोपाल यादव उर्फ गोप्पा चित्रकूट जेल से स्थानांतरित होकर आया है। पांच जिलों से भी कुख्यात लोग प्रशासनिक स्तर पर स्थानांतरित होकर आए हैं। इन कैदियों का आचरण व चाल चलन ठीक नहीं था, इसलिए जेल की 18 बैरकों के पास दो-दो बंदी रक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरे लगे हैं। कंट्रोल रूम से पूरी मानीटरिंग भी की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- Meerut Crime News: जिला जेल में कैदी की गला दबाकर हत्या; दो बंदी रक्षक व दो हेड वार्डन निलंबित, एसिड अटैक में मिली थी उम्रकैद