Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौलाना संग मदरसा में पढ़ने आए 10 बच्चों चाइल्ड लाइन के सिपुर्द

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 08:23 PM (IST)

    जासं फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर नार्थईस्ट एक्सप्रेस से उतरे दो मौलना और संग रहे 10 बच्चों को द

    Hero Image
    मौलाना संग मदरसा में पढ़ने आए 10 बच्चों चाइल्ड लाइन के सिपुर्द

    जासं, फतेहपुर : रेलवे स्टेशन पर नार्थईस्ट एक्सप्रेस से उतरे दो मौलना और संग रहे 10 बच्चों को देख जीआरपी को संदेह हुआ। इस पर उन्होंने मौलाना संग सभी बच्चों को रोक लिया और पूछताछ की। इसके बाद बच्चों को चाइल्ड लाइन के सिपुर्द कर दिया। वहीं, बिहार राज्य के पूर्णिया जिले से बच्चों के स्वजन को पूछताछ के लिए जीआरपी ने बुलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार प्रांत के पूर्णिया जिले के अमगाठी गांव निवासी मौलाना दानिश आलम और मौलाना मुजम्मिल ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में बताया कि बिदकी कोतवाली के जिगनी स्थित मदरसे में बच्चों को दीनी तालीम दिलाने के लिए यहां लाए थे। एसओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चाइल्ड लाइन के अजय चौहान की ओर से जीडी में सूचना दर्ज कर बच्चों को उनके सिपुर्द कर दिया गया है। बच्चों की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच की है। दोनों मौलानाओं को छोड़कर सोमवार को फिर बुलाया गया है। बच्चों को सोमवार सुबह तांबेश्वर रोड स्थित बाल कल्याण समिति में पेश किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner