Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Police Recruitment Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा में 18 केंद्रों पर 259 शिक्षकों की कक्ष निरीक्षक में लगी ड्यूटी, प्रशासन ने कसी कमर

    उत्तर-प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुनर्परीक्षा 2023-24 का आयोजन 23 24 25 30 व 31 अगस्त को 2-2 घंटों की दो पालियों में आयोजित करने की घोषणा की है। ये पालियां सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे से शुरू होंगी। इनमें से आवंटित परीक्षा तिथि व पाली के साथ-साथ परीक्षा शहर की जानकारी के लिए स्लिप आज 16 अगस्त को जारी होंगी।

    By Anand Mishra Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 16 Aug 2024 01:32 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती - 2023 की लिखित परीक्षा। जागरण

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती - 2023 की लिखित परीक्षा कराने के लिए जिले में बनाए गए 18 केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती कर दी गई है। परिषदीय और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 259 शिक्षकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के पदों पर लगाई गई है। जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगी है, उनको परीक्षा केंद्र के लिए 21 अगस्त को विद्यालय से कार्यमुक्त करने का आदेश प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक को दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023 की लिखित परीक्षा जिले में बने 18 केंद्रों पर 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होगी। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कराने की तैयारी में प्रशासन लगा हुआ है। केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होने के बाद अब प्रत्येक केंद्र पर कक्ष निरीक्षकों की भी तैनाती कर दी गई है।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में दुग्ध विक्रेताओं का बनेगा परिचय पत्र, डेयरी खोलने के लिए लेना होगा लाइसेंस

    परीक्षा केंद्र बद्री विशाल महाविद्यालय में 20, क्रिश्चियन इंटर कालेज में 10, दुर्गा नारायण पीजी कालेज में 20, सिटी गर्ल्स इंटर कालेज में 10, राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद में 10, राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में 16, राजकीय पालीटेक्नीक में 10, जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में 10, केआर रस्तोगी इंटर कालेज में 20, मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज में 20, महावीर इंटर कालेज नगला खैरबंद में 16, महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज में 10, म्युनिसिपल इंटर कालेज फतेहगढ़ में 17, एनएकेपी इंटर कालेज में 16, एनएकेपी डिग्री कालेज में 20, रखा बालिका इंटर कालेज में 10, स्वामी रामानंद बालिका इंटर कालेज में 16, स्वामी रामानंद बालक इंटर कालेज में 8 शिक्षकों की कक्ष निरीक्षक में ड्यूटी लगाई गई है।

    इसे भी पढ़ें-अब मोबाइल पर चेहरा दिखाकर उपस्थिति लगाएंगे सीएचओ, विरोध भी शुरू

    इसमें सबसे ज्यादा बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगा दी है। जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगी है, उनको 22 अगस्त को परीक्षा केंद्र पर आमद करानी होगी।