Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'घोसी की हार से हमने लिया है सबक', उपचुनाव के नतीजों पर CM योगी के मंत्री की प्रतिक्रिया, कहा- ये मुद्दे भी...

    वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले देश को दिशा दे रहे थे अब दुनिया को दिशा दे रहे हैं। जी-20 की तीन बैठकें उत्तर प्रदेश में संपन्न हुईं। इससे प्रदेश को एक्सपोर्ट इम्पोर्ट के साथ ही अन्य व्यापारिक लाभ मिलना तय है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बुंदेलखंड अथार्टी बनाने के लिए चार हजार हेक्टेयर भूमि देने का निर्णय लिया है।

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Fri, 15 Sep 2023 07:01 PM (IST)
    Hero Image
    उपचुनाव के नतीजों पर CM योगी के मंत्री की प्रतिक्रिया

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में हमने सबक लिया है। हार की वजह स्थानीय मुद्दे भी हो सकते हैं।

    वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले देश को दिशा दे रहे थे, अब दुनिया को दिशा दे रहे हैं। जी-20 की तीन बैठकें उत्तर प्रदेश में संपन्न हुईं। इससे प्रदेश को एक्सपोर्ट, इम्पोर्ट के साथ ही अन्य व्यापारिक लाभ मिलना तय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: घोसी सीट पर सपा की बड़ी जीत SP के सुधाकर सिंह ने BJP के दारा सिंह चौहान को मिली हार

    उन्होंने कहा कि सरकार ने बुंदेलखंड अथार्टी बनाने के लिए चार हजार हेक्टेयर भूमि देने का निर्णय लिया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। शिक्षा में सुधार हुआ है।

    पुलिस, राजस्व व अन्य विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में राजस्व मंत्री ने कहा कि यदि कोई सुविधा शुल्क मांगता है तो इसका विरोध होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा की जीत, क्‍या बोले शि‍वपाल यादव?

    उन्होंने कहा कि हमारे देश की व्यवस्था ऐसी है कि यदि साक्ष्य होंगे तो कार्रवाई भी तय है। उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A हारेगा और एनडीए जीतेगा। शुक्रवार को सुरेश खन्ना आकस्मिक दौरे पर आए। इस दौरान उन्होंने जिला कोषागार का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने डाक बंगले में जिले के जनप्रतिधियों से भी मुलाकात की।