Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन गीत व मल्हार गाकर महिलाओं ने बांधा शमा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 16 Aug 2021 08:00 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद संस्कार भारती की ओर से रविवार को देवरामपुर क्रासिग स्थित नि

    Hero Image
    सावन गीत व मल्हार गाकर महिलाओं ने बांधा शमा

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : संस्कार भारती की ओर से रविवार को देवरामपुर क्रासिग स्थित निर्मल धाम में हरियाली तीज व स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं के सावन गीतों व मल्हारों की प्रस्तुति ने शमा बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनीता द्विवेदी व संस्थापक अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने भारत माता व संत तुलसीदास के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पांडेय ने संस्कार भारती गीत का सामूहिक गान कराया। विट्टो अवस्थी के निर्देशन में अनीता द्विवेदी व अन्य महिलाओं ने ढोलक की थाप पर सावन गीत व मल्हार गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मां लक्ष्मी के स्वरूप में सैमुशी, मां पार्वती के स्वरूप में पंछी व भारत माता के स्वरूप में सजी समृद्धि को झूला झुलाया गया। स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर प्रांत की ओर से भेजे गए 75 दीप मां भारती के नाम जलाए गए। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि हरियाली तीज कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं भारतीय संस्कृति को जीवंत रखती हैं। कार्यक्रम का संचालन भारती मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना, शशिवाला अग्निहोत्री, साधना श्रीवास्तव, नेहा सक्सेना, आकांक्षा सक्सेना, किरन त्रिवेदी, मधुवाला, पूनम पांडेय, गुंजन पांडेय, सोनम दीक्षित, वंदना मिश्रा, संजय गर्ग व अनुभव सारस्वत आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें