Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में बिजली चोरी पकड़ी तो सपा के सभासद ने अवर अभियंता को बंधक बनाकर पीटा
Farrukhabad News बिजली चोरी को रोकने के लिए जहां पावर कारपोरेशन अभियान चला रहा है वहीं यूपी के फर्रूखाबाद में बिजली चोरी पकड़ने पर सपा के सभासद ने ...और पढ़ें

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता। रात में बिजली चेकिंग के दौरान चोरी पकड़ने पर सपा के नवनिर्वाचित सभासद ने अवर अभियंता और उनकी टीम को घेर लिया। अवर अभियंता को सभासद ने बंधक बनाकर पीटा। जब टीम के लोगों ने विरोध किया तो फायरिंग भी की गई। इस मामले में अवर अभियंता ने सभासद समेत नौ लोगों को नामजद करते हुए 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
शुक्रवार रात बिजली उपकेंद्र जसमई के अवर अभियंता (जेई) हरिओम सिंह अपनी टीम के साथ बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुहल्ला करामत खां निवासी परवेज के घर कटिया डालकर बिजली चोरी पकड़ी। अवर अभियंता ने कटिया की वीडियोग्राफी करवाई। इसी दौरान मुहल्ला हाथा करम खां निवासी सपा के नवनिर्वाचित सभासद नौशाद आ गए। उनके आह्वान पर भीड़ जमा हो गई।
भीड़ने अवर अभियंता और उनकी टीम को घेर लिया। अवर अभियंता के साथ जमकर मारपीट की गई। आरोप है कि सभासद ने अवर अभियंता हरिओम सिंह को एक कमरे में बंधक बनाकर पीटा और उनका मोबाइल तोड़ दिया। टीम के अन्य सदस्यों ने अवर अभियंता को बचाने का प्रयास किया तो फायरिंग कर दी। घटनास्थल पर तिकोना चौकी प्रभारी अवधेश अवस्थी पहुंचे तो सभी लोग भाग निकले।
उसके बाद अवर अभियंता हरिओम सिंह अधिशासी अभियंता ग्रामीण ब्रजभान सिंह के साथ कोतवाली पहुंचे और सभासद नौशाद के अलावा उसके पुत्र फैज, फैजल, फरहान, पप्पू, शमीम, बाबा, रिजवान, परवेज को नामजद करते हुए 15 लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जनलेवा हमला, अभिलेख फाड़कर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुुलिस ने सभासद नौशाद और परवेज को हिरासत में ले लिया है। रात में डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल में अवर अभियंता हरिओम सिंह का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।