Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली पर घर आ रहे युवकों की मौत से गांव में मातम

    संवाद सूत्र मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद) अलीगढ़ में सोमवार तड़के हुए सड़क हादसे में मोहम्मदाबा

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2022 11:01 PM (IST)
    Hero Image
    होली पर घर आ रहे युवकों की मौत से गांव में मातम

    संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद) : अलीगढ़ में सोमवार तड़के हुए सड़क हादसे में मोहम्मदाबाद के गांव महोई के दो युवकों की मौत की जानकारी से मातम छा गया। होली के त्योहार पर घर आ रहे युवकों की मौत की सूचना उनकी पत्नियों को रात में शव आने से कुछ पहले दी गई। घटना से स्वजन का हाल-बेहाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव महोई निवासी नवीन कुमार शाक्य, रजनेश कुमार शाक्य, अर्पित शाक्य, अनुज, आदेश, विवेक, सुरजीत, रंजीत आदि सहारनपुर जिला स्थित एक गैस चूल्हा बनाने वाली फैक्ट्री में लोहा ढलाई करते थे। होली पर यह लोग लोडर से गांव लौट रहे थे। सोमवार तड़के अलीगढ़ जिले के गभाना थाना क्षेत्र में चूहरपुर के पास इनके लोडर में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे 26 वर्षीय नवीन कुमार व 27 वर्षीय रजनेश की मौके पर ही मौत हो गई। अर्पित, अनुज, आदेश, विवेक, सुरजीत, रंजीत और सूरजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर जैसे ही गांव आई, वैसे ही सन्नाटा पसर गया। गांव के कुछ लोग तत्काल अलीगढ़ रवाना हो गए। दूसरे पुरुष रजनेश और नवीन के घर से काफी दूर बैठे हैं, ताकि महिलाओं को घटना का आभास न हो सके। नवीन की पत्नी सोनी, मां सुशीला और रजनेश की पत्नी रानी को देर रात शव पहुंचने से पहले घटना की जानकारी दी गईं। उनकी चीख-पुकार सुन ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं। स्वजन ने बताया कि नवीन तीन भाइयों में मझला था। उसका एक वर्षीय पुत्र सुशांत है और उसकी पत्नी सोनी आठ माह गर्भ से है। वहीं, रजनेश छह भाइयों में पांचवें नंबर का था। उसके तीन वर्षीय पुत्र पृथ्वी है।