जाति, भाषा के नाम पर हमको बांट दिया.. से कवियों ने गुदगुदाया
जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था दीप के तत्वावधान में शहर के मोहल्ल

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था दीप के तत्वावधान में शहर के मोहल्ला खतराना स्थित खत्री धर्मशाला में रविवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कवि निराला राही ने 'जाति, भाषा के नाम पर हमको बांट दिया, मानवता के पंखों को चुपचाप काट दिया' कविता पढ़ी। प्रीती पवन तिवारी ने 'महकने लगे जज्बात उसको क्या कहेंगे हम, बिन बादल के हो बरसात उसको क्या कहेंगे हम' रचना सुनाई। लखनऊ से आए कवि मंजुल मिश्र के अलावा अनिल सोलंकी, सुखदेव पांडेय, प्रेमसागर चौहान व डा. शोभा ने काव्य पाठ कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि रमेश अवस्थी ने सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से प्रतिभाओं को मंच मिलता है। इस दौरान धर्म गुरु अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, सदाकत हुसैन सैंथली, ज्ञानी गुरुवचन सिंह, पादरी जयपाल मैसी व भंते नागसेन को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष निमिष टंडन ने आए अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन उत्कर्ष अग्निहोत्री ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।