वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम खराब, विद्यालय में भरा पानी
संवाद सूत्र कमालगंज करीब 10 लाख रुपये की लागत से विद्यालय में हुए सुंदरीकरण में बने वाटर

संवाद सूत्र, कमालगंज : करीब 10 लाख रुपये की लागत से विद्यालय में हुए सुंदरीकरण में बने वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम ने धोखा दिया। विद्यालय परिसर में जलभराव के कारण बच्चों को कक्षा कक्ष में पानी से होकर जाना पड़ता है।
कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेपुर सरायमेदा के लिए जरा सी बारिश भी बवाल ए जान बन जाती है। बारिश के पानी से विद्यालय परिसर तालाब में तो तब्दील हो जाता है। साथ ही मुख्य गेट पर भी जलभराव होता है। एक वर्ष पूर्व करीब 10 लाख रुपये खर्च कर विद्यालय का सुंदरीकरण कराया गया था। जिसमें बाउंड्री वाल, फर्श पर टायल, मल्टीपिल हैंडवाश, शौचालय, विद्युतीकरण व रंग रोगन आदि कार्य शामिल थे। इसी दौरान करीब डेढ़ लाख रुपये की लागत से विद्यालय में वाटर हार्वेस्टिग प्लांट भी बनाया गया था, जो पहली बरसात में ही धोखा दे गया। बारिश होने पर विद्यालय परिसर तालाब बन जाता है। विद्यालय आने वाले बच्चों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है। मुख्य द्वार पर गली में मोहल्ले का पानी एकत्रित हो जाता है। प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने बताया विद्यालय में 59 बच्चे पंजीकृत हैं। बारिश होने पर जलभराव विद्यालय की मुख्य समस्या है। वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम काम नहीं कर रहा। इसके साथ ही सुंदरीकरण कार्य में विद्यालय की छत नहीं बनाई गई थी। जिससे कक्षा कक्ष में पानी टपकने की भी समस्या है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।