थाना, चौकियों में जंग खा रहे पकड़े गए वाहन, पुर्जे गायब
थाना व चौकी परिसर लावारिस व पकड़े गए वाहनों से पटे पड़े हैं।

थाना, चौकियों में जंग खा रहे पकड़े गए वाहन, पुर्जे गायब
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : थाना व चौकी परिसर लावारिस व पकड़े गए वाहनों से पटे पड़े हैं। पांचालघाट व सेंट्रल जेल चौराहा चौकी पुलिस ने तो हाईवे की फुटपाथ पर ही वाहन खड़े कर दिए जो कंडम हो रहे हैं। हालात यह हैं कि कई वाहनों के टायर, बैटरी व पुर्जे तक बदल गए हैं। निस्तारण की कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
शहर कोतवाली की आइटीआइ व कादरीगेट चौकी परिसर में लावारिस वाहनों की वजह से जगह ही नहीं बची। वर्षों से खड़े वाहन कंडम हो रहे हैं। अधिकांश वाहनों की तो बैटरी, टायर व पुर्जे ही बदल गए। पांचालघाट चौकी के पास फुटपाथ पर वर्षों से बाइकें खड़ी हैं, उनमें जंग लग गई है। सेंट्रल जेल चौकी के सामने फुटपाथ पर बड़े वाहन खड़े हैं। यही हाल मऊदरवाजा थाना परिसर का है। गत माह थाना परिसर में खड़ी एक बाइक को ले जाने के लिए वाहन स्वामी को नोटिस दिया गया था। वाहन स्वामी अपनी बाइक लेकर थाने पहुंच गया। उसने कहा कि उसका कभी चालान नहीं हुआ। जांच में पता चला कि थाने में खड़ी बाइक फर्जी नंबर की थी। आवास विकास चौकी पर भी करीब 12 साल से नगर पालिका का एक नया ट्रैक्टर जंग खा गया। ट्रैक्टर दुर्घटना में पकड़ा गया था। बीमा और रजिस्ट्रेशन न होने के कारण नगर पालिका उसे नहीं छुड़ा पाई। पुलिस ने भी निस्तारण करने का प्रयास नहीं किया। आइटीआइ चौकी में तो 15 दिन पहले दो वाहन आग लगने से जल गए थे। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि जिन वाहनों से संबंधित मुकदमे निस्तारित हो चुके हैं उनकी नीलामी की कार्रवाई शीघ्र कराई जाएगी। वाहनों की देखरेख करने के दिशानिर्देश मालखाना प्रभारी को दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।