Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनाव में लगेंगे दो हजार वाहन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 26 Apr 2021 11:25 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद पंचायत चुनाव के मतदान को संपन्न कराने के लिए दो हजार छोटे बड

    Hero Image
    पंचायत चुनाव में लगेंगे दो हजार वाहन

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : पंचायत चुनाव के मतदान को संपन्न कराने के लिए दो हजार छोटे बड़े वाहन लगाए जाएंगे। परिवहन विभाग ने वाहनों को अधिगृहीत कर डीएन कॉलेज में खड़ा कराना शुरू कर दिया है।

    28 अप्रैल को पोलिग पार्टियां, सुरक्षा कर्मियों व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ले जाने के लिए अलग-अलग वाहनों की व्यवस्था की गई है। पुलिस विभाग को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से 317 जीप व 30 लोडर उपलब्ध कराए गए हैं। 250 छोटे वाहन सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिगृहीत किए गए हैं। पोलिग पार्टियां ले जाने के लिए 250 बसों की व्यवस्था की गई है। बसें कम होने पर करीब 500 ट्रक व डीसीएम भी अधिगृहीत किए जा रहे हैं। एआरटीओ शांतिभूषण पांडेय ने बताया कि वाहनों का अधिगृहण जारी है। शीघ्र ही संख्या पूरी कर ली जाएगी। प्रत्याशियों ने लगाए सरकारी भवन पर चुनाव के पोस्टर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवाद सूत्र, कमालगंज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव का ऐसा बुखार सवार हुआ कि वह आदर्श आचार संहिता को भी भूल गए। यहां प्रत्याशियों ने एक प्राथमिक विद्यालय के भवन की बाउंड्रीवाल व मुख्यगेट को पोस्टरों से पाट दिया है।

    चुनाव के दौरान सरकारी भवनों पर किसी भी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री लगाया जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत नसरतपुर नौगवां के प्राथमिक विद्यालय के मुख्य गेट पर साथ ही विद्यालय की बाउंड्रीवाल को चुनावी पोस्टरों से पाट दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्याशियों को पोस्टर लगाने से कौन रोके, यदि कोई रोके तो उसके ऊपर पार्टी बंदी का आरोप लग जाता है। इस कारण कोई भी ग्रामीण इसका विरोध नहीं करता है। थाना प्रभारी अजय नारायण सिंह ने बताया कि सरकारी विद्यालय भवन पर पोस्टर लगाए जाने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। जानकारी कर पोस्टर लगाने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।