UP Accident: फर्रुखाबाद में सड़क किनारे खड़े बच्चे को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौत
Farrukhabad News | फ़र्रुखाबाद में एक दुखद घटना में घर के बाहर लघुशंका कर रहे चार वर्षीय कार्तिक को एक तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने कार चालक को पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। अस्पताल में बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया जिससे परिवार में मातम छा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। घर के बाहर सड़क किनारे लघुशंका कर रहे बालक को कार ने कुचल दिया। भीड़ ने कार को घेरकर उसके शीशे तोड़ दिए और चालक को जमकर पीटा। पुलिस चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। स्वजन बालक को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज ले गए। जहां डाक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
नगर के मुहल्ला गंगा टोला निवासी अशोक शाक्य का चार वर्षीय पुत्र कार्तिक शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे घर के बाहर सड़क किनारे लघुशंका कर रहा था। गंगा रोड पर बाजार की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने मासूम के टक्कर मार दी।
कार का पहिया मासूम के ऊपर से निकल गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने कार के शीशे तोड़ चालक को नीचे उतार लिया और जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से चालक को बचाया। पुलिस के समझाने के बाद भीड़ शांत हुई। पुलिस कार व चालक को थाने ले गई।
स्वजन मासूम को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज ले गए। जहां डाक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। इस पर स्वजन चीत्कार करने लगे। कार्तिक अपने भाई शुभ से छोटा था। मां निशा व पिता अशोक का रो रोकर हाल बेहाल हो गया। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।