Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फर्रुखाबाद में हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार तीन की मौत, बारात से लौट रहे थे वापस, मचा हड़कंप

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 11:30 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्‍थानीय लोगों की मदद से उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग बारात से वापस आ रहे थे।

    Hero Image
    अज्ञात वाहन की टक्‍कर से तीन बारातियों की मौत हो गई।

     जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद जिले में सोमवार देर रात करीब दो बजे बारात में शामिल होकर घर लौट रहे बारातियों की कार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे कार पर सवार कन्नौज जनपद के विशुनगढ़ निवासी 25 वर्षीय रामखेलावन, 28 वर्षीय रामजीत तथा 27 वर्षीय अनमोल 20 वर्षीय शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- नेताजी को माला पहनाया तो खर्च में जुड़ेंगे 35 रुपये, जानिए चुनाव में कितना खर्च कर सकते हैं प्रत्‍याशी

    घटना फर्रुखाबाद छिबरामऊ रोड पर काली नदी पुल के पास श्याम पाल फिलिंग स्टेशन के निकट हुई। पुलिस ने घायलों को छिबरामऊ स्थित अस्पताल भेजा। वहां रामखेलावन राम जीत तथा अनमोल की मौत हो गई।

    इसे भी पढ़ें- रैलियों से वोटरों को साधेंगे भगवा खेमे के दिग्गज, पीएम मोदी और अमित शाह के साथ मौजूद रहेगा यह दिग्‍गज नेता