Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत बिगड़ी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 Feb 2022 07:44 PM (IST)

    संवाद सूत्र कमालगंज संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब सुबह युवक नहीं उ

    Hero Image
    युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत बिगड़ी

    संवाद सूत्र, कमालगंज : संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब सुबह युवक नहीं उठा तो स्वजन को घटना की जानकारी हुई। दरवाजे तोड़कर युवक को कमरे से बाहर निकाला और सीएचसी पर ले आए। जहां हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव श्रृंगीरामपुर निवासी 30 वर्षीय विक्रम ने मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर दरवाजा बंद कर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बुधवार सुबह दस बजे तक विक्रम कमरे से बाहर नहीं निकला तो स्वजन ने दरवाजा खोलने को आवाज लगाई। दरवाजा न खुलने पर खिड़की से देखा गया तो विक्रम कमरे में पड़ा तड़प रहा था। स्वजन ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। स्वजन एंबुलेंस को फोन किया। फोन न लगने पर गांव से ही निजी वाहन की व्यवस्था की गई और आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसका परीक्षण किया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।