युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत बिगड़ी
संवाद सूत्र कमालगंज संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब सुबह युवक नहीं उ

संवाद सूत्र, कमालगंज : संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब सुबह युवक नहीं उठा तो स्वजन को घटना की जानकारी हुई। दरवाजे तोड़कर युवक को कमरे से बाहर निकाला और सीएचसी पर ले आए। जहां हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गांव श्रृंगीरामपुर निवासी 30 वर्षीय विक्रम ने मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर दरवाजा बंद कर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बुधवार सुबह दस बजे तक विक्रम कमरे से बाहर नहीं निकला तो स्वजन ने दरवाजा खोलने को आवाज लगाई। दरवाजा न खुलने पर खिड़की से देखा गया तो विक्रम कमरे में पड़ा तड़प रहा था। स्वजन ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। स्वजन एंबुलेंस को फोन किया। फोन न लगने पर गांव से ही निजी वाहन की व्यवस्था की गई और आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसका परीक्षण किया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।