शहर के महानगर पालिका बनने की राह में रोड़ा वोटों का गणित
शहर के माहनगरपालिका बनने की राह में रोड़ा वोटों का गणित
शहर के महानगर पालिका बनने की राह में रोड़ा वोटों का गणित
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर के महानगर पालिका बनने के लिए कम से कम पांच लाख की आबादी होना आवश्यक है। नगर पालिका फर्रुखाबाद के सीमा विस्तार में 56 गांवों को शामिल किए जाने का प्रस्ताव है। तब इसके महानगर पालिका बनने का रास्ता लगभग साफ हो जाएगा। यह अलग बात है कि किन्हीं कारणों से यह प्रस्ताव अभी तक आपत्तियों और निराकरण के नाम पर शटल-काक बना हुआ है। हालांकि बताते हैं कि शहर के कुछ सफेदपोश लोगों को महानगर पालिका बनने में नए शामिल होने वाले गांवों के वोटों का गणित रास नहीं आ रहा है।
जनगणना वर्ष 1991 में नगर पालिका फर्रुखाबाद की आबादी मात्र 1,94,567 थी। वर्ष 2001 में यह आंकड़ा 17.35 प्रतिशत की दर से बढ़कर 2,28,333 हो गई। इसके बाद वर्ष में हुई जनगणना में 2011 में जनसंख्या लगभग 21.13 प्रतिशत की दर से बढ़कर 2,76,581 दर्ज की गई। हालांकि कोरोना के चलते अभी तक वर्ष 2021 में प्रस्तावित जनगणना शुरू नहीं हो सकी है। यदि वृद्धि की दर को 20 प्रतिशत भी मान लिया जाए तो में यह आंकड़ा 3,34,663 पर आंका जा रहा है। इसके बाद यदि सीमा विस्तार में प्रस्तावित 56 गांव भी शामिल कर लिए गए तो यह आंकड़ा लगभग छह लाख के पार चला जाएगा। इससे नगर पालिका के महानगर पालिका बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष की जगह मेयर का चुनाव होगा। इससे शहरवासियों को सीवर लाइन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि के अलावा पार्कों के निर्माण और अन्य नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
सीमा विस्तार का प्रस्ताव तत्कालीन डीएम मोनिका रानी ने लगभग चार वर्ष पूर्व भेज दिया था। हालांकि सम्मिलित होने वाले गावों के वोटों का जातिगत गणित शहर के कई सफेदपोश जिम्मेदारों को रास नहीं आ रहा है। यही कारण है कि इस प्रस्ताव को अभी तक हरी झंडी नहीं मिल सकी है। यदि सीमा विस्तार हुआ तो नगर क्षेत्र की सीमा पर स्थित इन 56 गांवों के लोगों की तो जिंदगी बदलेगी ही, शहरियों के लिए भी नागरिक सुविधाओं का भी विस्तार होगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रविंद्र कुमार ने बताया कि सीमा विस्तार प्रस्ताव पर लगाई गई आपत्तियों का निराकरण कर शासन को भेज दिया गया है।
------------
नगर पालिका में सम्मिलित करने को प्रस्तावित गांव के नाम
धंसुआ, बुढ़नामऊ, चक बुढ़नामऊ, आराजी पादरी साहब उर्फ रखा, रम्पुरा, कुटरा, महरुपुर सहजू, कटरी कुटरा, सोता बहादुरपुर, मसेनी रेलवे कालोनी, भगुआ नगला, अमेठी कोहना, अमेठी जदीद, चांदपुर, खानपुर, बाग लकूला, चक मसेनी, नीबलपुर, माधवपुर, टटियां, खारबंदी नगला बजीर, देवरामपुर, घारमपुर, विजाधरपुर, केंद्रीय कारागार, पपियापुर, भाऊपुर खुर्द, निनौआ, रामपुर ढपरपुर, हैवतपुर गढ़िया, चक हैवतपुर गढ़िया, रमन्ना गुलजारबाग, अर्रा पहाड़पुर, खारबंदी भीकमपुरा, कटरी भखरामऊ, कटरी सोता बहादुरपुर, कटरी नवदिया, जिला कारागार, कटरी नीबलपुर, कटरी माधवपुर, रेती मोहाल, कटरी टटियां, कटरी अमेठी कोहना, ढिलावल, अजमतपुर, नेकपुर खुर्द, हाथीपुर, कुइंयाबूट, जसमई, नूरपुर, जसपालपुर धारा नगरी, याकूतगंज, बिलावलपुर, कटरी भीमपुर, न्यामतपुर, सरैया, तौफीक गढ़िया, मकनपुर, आमिलपुर, रायपुर, कटरी कंचनपुर व अलादादपुर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।