Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्ची ने पी कीटनाशक दवा, हालत गंभीर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Apr 2021 10:39 PM (IST)

    संवाद सहयोगी कायमगंज घर के बाहर खेल रही ढाई वर्षीय मासूम बालिका ने वहां पड़ी शीशी

    Hero Image
    बच्ची ने पी कीटनाशक दवा, हालत गंभीर

    संवाद सहयोगी, कायमगंज : घर के बाहर खेल रही ढाई वर्षीय मासूम बालिका ने वहां पड़ी शीशी की कीटनाशक दवा पी ली। जिससे बालिका झटके लेते हुए बेहोश हो गई। सीएचसी से उसे गंभीर हालत में एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली क्षेत्र के गांव जौरा निवासी देवेंद्र की ढाई साल की पुत्री अनन्या घर के बाहर खेल रही थी। खेलते समय उसे वहीं पर एक कीटनाशक दवा की शीशी पड़ी मिल गई, जो कि खेतों में प्रयोग की जाती है। उसने शीशी को मुंह में रख लिया लिया। दवा अंदर जाते ही उसके मुंह से झाग निकलते हुए वह छटपटाती हुई बेहोश हो गई। स्वजन सीएचसी लाए, जहां डॉ. शिवप्रकाश ने उसका उपचार किया, लेकिन उसके शरीर में झटके लगना बंद नहीं हुए। उसकी गंभीर हालत के कारण उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। 108 एंबुलेंस के ईएमटी शैलेश यादव आक्सीजन लगाकर गंभीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल ले गए।

    शादी से मना करने पर किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाया, भर्ती : बहन के देवर ने शादी से मना कर दिया तो नाराज किशोरी ने यूपी 112 पर शिकायत कर जहरीला पदार्थ खा लिया। मौके पर पहुंची यूपी 112 ने युवक को हिरासत में लिया। ग्रामीणों ने किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

    फतेहगढ़ के एक मोहल्ला निवासी किशोरी की बहन कस्बे से सटे एक गांव में ब्याही है। गुरुवार को किशोरी अपनी बहन के घर आई और बहन के देवर से शादी करने को कहा। देवर व उसकी मां ने शादी करने से मना कर दिया। जिस पर नाराज किशोरी ने यूपी 112 पर फोन कर दिया और खुद जहरीला पदार्थ खा लिया। यूपी 112 पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। ग्रामीणों ने किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉ. मान सिंह वर्मा ने थाने में मामले की सूचना दी। दारोगा रामप्रकाश कश्यप ने किशोरी से पूछताछ की।