Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाजन के दंश की याद दिलाएगा माध्यमिक शिक्षा विभाग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2022 06:03 PM (IST)

    लालदरवाजा पर आज शाम पांच बजे लगाई जाएगी प्रदर्शनी

    Hero Image
    विभाजन के दंश की याद दिलाएगा माध्यमिक शिक्षा विभाग

    विभाजन के दंश की याद दिलाएगा माध्यमिक शिक्षा विभाग

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : माध्यमिक शिक्षा विभाग देश विभाजन के दंश की यादें ताजा करेगा। इसको लेकर 14 अगस्त को लालदरवाजा फव्वारा के पास विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें भारत सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गईं देश विभाजन के दंश की तस्वीरें होंगी। इसके साथ ही मौन जुलूस निकाला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाए जाने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में देश विभाजन के दौरान की तस्वीरें भेजी हैं। इन तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाकर देश विभाजन के दंश के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की प्रदर्शनी में लगभग एक सैकड़ा से ज्यादा तस्वीरें लगेंगी। तस्वीरों के जरिए लोग जान सकेंगे कि किन कारणों से 15 अगस्त 1947 को देश विभाजन का दंश लोगों को सहना पड़ा। नफरत व हिंसा की वजह से कैसे लाखों लोग विस्थापित हुए और हजारों को जान गंवानी पड़ी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जो तस्वीरें आई हैं, उनमें देश विभाजन के दौरान रेलगाड़ी की छतों पर सवार लोग, उस दौरान के समाचार पत्रों के लेख व लार्ड माउंटबेटन के साथ जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, आचार्य कृपलानी, सरदार बलदेव सिंह, सरदार अब्दुल रब निश्तार, मोहम्मद अली जिन्ना व लियाकत अली आदि के फोटो शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के लिए केंद्र सरकार से लगभग 100 से ज्यादा फोटो प्राप्त हुई हैं। 14 अगस्त को लालदरवाजा फव्वारा पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सायं पांच बजे प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यहीं से मौन जुलूस निकलेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner