फर्रुखाबाद में खाकी शर्मसार, महिला थाने में तैनात सिपाही ने किशोरी से किया दुष्कर्म, निलंबित
फर्रुखाबाद महिला थाने में तैनात सिपाही ने किशोरी से दुष्कर्म किया। सिपाही कस्बे से किशोरी को कार में बैठाकर ले गया था। जब स्वजन को पता चला तो मारपीट हुई। किशोरी की शिकायत पर आरोपित सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर निलंबित कर दिया गया। उसे हिरासत में ले लिया गया।

जागरण संवाददाता, नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। घर से कालेज के लिए निकली किशोरी न तो कालेज पहुंची और न ही घर। जब स्वजन ने किशोरी की खोजबीन शुरू की तो उनकी नजर एक कार पर पड़ी। कार से किशोरी को उतरता देखकर स्वजन भड़क गए। उनकी और कार सवार महिला थाने में तैनात सिपाही के बीच मारपीट हो गई।
किशोरी के स्वजन सिपाही को थाने ले गए। किशोरी ने सिपाही पर कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपित सिपाही को निलंबित कर दिया। उन्होंने किशोरी की ओर से सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने निर्देश दिए हैं।
कस्बा के एक मुहल्ला निवासी 17 वर्षीय किशोरी एक इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा है। बुधवार सुबह किशोरी घर से कालेज के लिए निकली थी। दोपहर को कालेज की छुट्टी होने पर किशोरी घर नहीं पहुंची। जिस पर स्वजन किशोरी की खोजबीन करने में जुट गए। इस दौरान कस्बा में एक कार आकर रुकी। उस पर स्वजन की नजर पड़ी। स्वजन ने कार से किशोरी को उतरते देखा तो वह मौके पर पहुंच गए।
स्वजन ने कार रुकवाई तो उसमें सवार महिला थाने में तैनात सिपाही विनय चौहान से विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। किशोरी के स्वजन सिपाही को कार समेत थाने ले गए। किशोरी ने पुलिस को बताया कि जब वह कालेज जा रही थी, तभी उसके पास एक कार आकर रुकी। सिपाही ने उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया। उसके बाद फर्रुखाबाद में एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
सिपाही पूर्व में वह थाना नवाबगंज में तैनात रह चुका है। इस समय उसकी तैनाती महिला थाने में है। इससे पहले वह थाना जहानगंज में तैनात था। इस मामले में नवाबगंज थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी को फोन किया गया तो उन्होंने सीयूजी नंबर नहीं उठाया। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि मामले की जांच क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी को दी गई है। किशोरी की ओर से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। आरोपित सिपाही विनय चौहान को निलंबित कर दिया गया है।
सिपाही विनय चौहान महिला थाने में तैनात है। वह थाने से नवाबगंज कैसे चला गया और इसकी जानकारी महिला थानाध्यक्ष पूनम अवस्थी को क्यों नहीं हुई। इसलिए महिला थानाध्यक्ष की भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।
आरती सिंह, पुलिस अधीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।