शिक्षक संघ ने चार सदस्यीय समिति बनाई
भ्रष्टाचार की जांच के लिए संगठन ने चार सदस्यीय शिक्षकों की समिति गठित की है।

शिक्षक संघ ने चार सदस्यीय समिति बनाई
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ भड़ास निकाली गई। भ्रष्टाचार की जांच के लिए संगठन ने चार सदस्यीय शिक्षकों की समिति गठित की है।
स्वामी रामानंद बालिका इंटर कालेज सभागार में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे ने कहा कि कोई भी शिक्षक अपने किसी भी काम के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में रिश्वत न दें। पत्रावली कार्यालय में जमा कर संगठन को अवगत कराएं। जिला महामंत्री नरेंद्र पाल सिंह सोलंकी ने कहा कि डीआइओएस के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। बैठक में शैलेश दुबे, संतोष दुबे, सत्येंद्र सिंह, प्रदीप जायसवाल, मयंक रस्तोगी व विशेष कुमार आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।