Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विद्यार्थियों को पढ़ाएं आनलाइन, नियमित आएं कालेज

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 Feb 2022 06:26 PM (IST)

    - डीआइओएस ने प्रधानाचार्यों को दिए निर्देश - पालन न करने पर कार्रवाई की दी चेतावनी जागरण

    Hero Image
    विद्यार्थियों को पढ़ाएं आनलाइन, नियमित आएं कालेज

    - डीआइओएस ने प्रधानाचार्यों को दिए निर्देश

    - पालन न करने पर कार्रवाई की दी चेतावनी जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को नियमित कालेज आने के साथ ही विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ाना होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को इसके लिए निर्देशित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर कहा कि कोरोना के चलते छह फरवरी तक कालेज बंद करने का शासनादेश है। इस दौरान छात्र स्कूल नहीं आएंगे, लेकिन विद्यालय के शिक्षक व समस्त स्टाफ कालेज आएगा और नियत समय तक रुकेगा। शिक्षक प्रतिदिन कराए गए पठन-पाठन की स्थिति का विवरण शैक्षिक डायरी में अंकित करेंगे। वाट्सअप ग्रुप, यू-ट्यूब चैनल, गूगल मीट व टेलीविजन चैनल आदि के जरिये शिक्षक छात्रों को आनलाइन पढ़ाएं। यदि किसी शिक्षक व शैक्षणिक कर्मचारी को आवश्यक कार्य से कार्यालय या अन्य कार्य से कहीं भेजा जा रहा है तो उसका विवरण आवागमन पंजिका पर दर्ज करने के बाद ही उसे जाने की अनुमति दी जाए। निरीक्षण के दौरान निर्देशों का पालन न किए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीआइओएस डा. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि छह फरवरी तक कालेज बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षकों व शैक्षणिक कर्मचारी कालेज आएंगे। शिक्षकों को आनलाइन पढ़ाए जाने के लिए कहा गया है।