Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में आवारा कुत्तों का आतंक, चारपाई पर लेटे 5 महीने के बच्चे को नोंचकर मार डाला

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 08:17 PM (IST)

    फर्रुखाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर कुटरा का है जहां दो आवारा कुत्तों ने पांच महीने के बच्चे को घसीटकर मार डाला। बच्चे की मां ने किसी तरह उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    चारपाई पर लेटे पांच माह के बच्चे को कुत्तों ने नोंचकर मार डाला

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। शहर में ही नहीं आवारा कुत्तों का आतंक गांवों में भी बढ़ गया है। झोपड़ी के अंदर चारपाई पर सो रहे पांच माह के बच्चे को दो आवारा कुत्ते घसीट ले गए। बच्चे की मां की नजर जब उस पर पड़ी तो उसने किसी तरह से उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। लहूलुहान बच्चे को लेकर डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर आए। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सक के मृत घोषित करते ही स्वजन उसका शव लेकर घर चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार शाम करीब छह बजे फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर कुटरा निवासी पेंटर राजू कुशवाह का पांच माह का पुत्र धीरज घर की झोपड़ी में चारपाई पर लेटा था। पत्नी शिखा मवेशियों को चारा डालने गई थी और अन्य बच्चे बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान दो आवारा कुत्ते झोपड़ी में घुस गए और चारपाई से धीरज को उठा ले गए।

    बच्चे को नोंच रहे थे कुत्ते

    काम में जुटी शिखा की उस पर नजर चारपाई पर गई तो वहां धीरज नहीं था। उसने तलाश किया तो झोपड़ी के पास में ही कुत्ते धीरज को नोंच रहे थे। इस पर शिखा ने शोर मचाते हुए किसी तरह से कुत्तों के चंगुल से धीरज को छुड़ाया। तब तक आसपास के लोग भी आ गए और कुत्तों को भगाया। राजू कुशवाह और उसकी पत्नी शिखा लहूलुहान धीरज को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर आए।

    वहां चिकित्सक डा. अभिषेक चतुर्वेदी ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस पर स्वजन शव को लेकर घर चले गए। शिखा ने बताया कि सात बच्चों में धीरज सबसे छोटा था। घटना के वक्त अन्य बच्चे गांव में खेलने गए थे। गांव में यह कुत्ते कई लोगों पर हमला कर चुके हैं।

    इसे भी पढ़ें: हाथ-पैर के नाखून उखाड़े, गर्म चिमटे से दागा और नाक-कान में पेचकस डाला... प्रेमिका से मिलने पहुंचे शख्स की हत्या