परिषदीय विद्यालय के छात्रों को कराई जाएगी मिट्टी की पहचान
परिषदीय विद्यालय के

परिषदीय विद्यालय के छात्रों को कराई जाएगी मिट्टी की पहचान
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिट्टी की पहचान कराई जाएगी। मिट्टी बचाओ अभियान के तहत अपर शिक्षा निदेशक ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को आदेश दिए हैं कि वह छात्रों को मिट्टी की पहचान कराएं।
अपर शिक्षा निदेशक ने दिए गए आदेश में कहा कि परिषदीय विद्यालय के छात्रों को मिट्टी बचाओ अभियान के तहत मिट्टी की पहचान के बारे में बताया जाए। साथ ही उन्हें मिट्टी के संरक्षण के बारे में भी बताएं। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को मिट्टी के बारे में उपयोगी जानकारी दिया जाना है। छात्र-छात्राओं से मिट्टी से संबंधित संदेश भी लिखवाए जाएं। 30 मई तक अभियान पूर्ण कर लिया जाए। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह छात्र-छात्राओं से मिट्टी की पहचान करवाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।