जिले की धरोहर व कला साधकों को सम्मान दिलाएगी संस्कार भारती
जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी ने शुक्रवार को ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी ने शुक्रवार को डा. रजनी सरीन के आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जिले की धरोहर व कला साधकों को सम्मान दिलाने के लिए संस्कार भारती काम करेगी। इस तरह के आयोजन देश भर में होंगे।
बाबा योगेंद्र जी ने कहा कि कोरोना की वजह से कला साधकों का बहुत नुकसान हुआ। पिछले दिनों संस्कार भारती ने दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें धन जुटाकर कला साधकों को दिया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भी भेंट की है। कला साधकों को कैसे आर्थिक मदद मिले इस पर सुझाव दिए गए। उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद में दादा चंद्रशेखर (भारतीय पाठशाला में मानस मंच पर होने वाली श्री आदर्श रामलीला मंडल के संस्थापक) सहित कई लोगों ने कला के क्षेत्र में अच्छे काम किए हैं। आजादी आंदोलन की धरोहर एवं प्रमुख लोगों को पहचान दिलाने के लिए संस्कार भारती काम कर रही है। जिले की टीम अपने यहां हुई ऐतिहासिक घटनाओं को संकलित कर रही है। डा. रजनी सरीन ने बाबा योगेंद्र जी का परिचय देते हुए बताया कि 98 वर्ष की उम्र में भी वह पूरी तरह सक्रिय हैं। उन्होंने संस्कार भारती को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना, सचिव अरविद आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।