Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रम विभाग में मजदूर कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेगा योजनाओं का लाभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Mar 2021 07:49 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद रेलवे रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मंगलवार को महिला सशक्ि ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्रम विभाग में मजदूर कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेगा योजनाओं का लाभ

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : रेलवे रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मंगलवार को महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान महिला मजदूरों को श्रम विभाग में पंजीकरण कराने को जागरुक किया।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक श्रम आयुक्त देवेश सिंह ने कहा कि मजदूरों को योजनाओं का लाभ तभी मिल सकता है, जब उनका पंजीकरण श्रम विभाग में होगा। इसलिए चाहे महिला मजदूर हो या पुरुष, हर कोई श्रम विभाग कार्यालय में पंजीकरण अवश्य कराए। सचिव आरके गुप्ता ने कहा कि रजिस्ट्रेशन होने से श्रम कल्याण विभाग की सभी योजनाओं का लाभ सीधे मजदूर के बैंक खाते में पहुंचेगा। मजदूरों को स्वास्थ्य संबंधित पांच लाख का बीमा, गर्भवती महिला मजदूर को बेटा होने पर 20 हजार, बेटी होने पर 25 हजार रुपये दिए जाते हैं। प्रबंधिका निमिषा गुप्ता ने लैदर फैक्ट्री व उनके स्कूल में काम करने वाली महिलाओं को जागरुक किया। डायरेक्टर रोहित गुप्ता व एमडी विकास गुप्ता ने भी विचार रखे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आलोक सक्सेना, रवि श्रीवास्तव और विनीत पाठक आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें