रामनगरिया: ज्ञानी के भजनों ने रामनगरिया में बांधा समा
- सर्वधर्म सम्मेलन में लोगों ने रखे विचार - धर्म की रक्षा करना मानव का कर्तव्य जागरण संवाददात

- सर्वधर्म सम्मेलन में लोगों ने रखे विचार
- धर्म की रक्षा करना मानव का कर्तव्य जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : पांचालघाट स्थित रामनगरिया मेला के सांस्कृतिक पंडाल में शुक्रवार को सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। शहर के लोहाई रोड स्थित गुरुद्वारा के ज्ञानी गुरुवचन सिंह ने सारा जहां है एक बंजारा, सबकी मंजिल तेरा द्वारा भजन सुनाकर पंडाल का माहौल भक्तिमय बना दिया।
ज्ञानी गुरुवचन सिंह ने कौन है राजा कौन भिखारी, एक बराबर तेरे सारे पुजारी सुनाकर समा बांध दिया। तबले पर संगत सरदार सिमरजीत सिंह, गिटार पर कृतज्ञ शाक्य व पियानो पर वैभव सोमवंशी ने संगत की। मेला संत समिति के अध्यक्ष महंत सत्यगिरि ने कहा कि धर्म की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। हमें इस दिशा में निरंतर काम करना चाहिए। एसडीएम सदर अनिल कुमार ने सर्वधर्म सम्मेलन के महत्व को समझाते हुए कहा कि इससे आपसी भाईचारा बढ़ेगा। एक-दूसरे को समझने का अवसर मिलेगा। आचार्य संतोष कुमार ने ओशो के दर्शन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक जनपद ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी 'ददुआ', कन्हैयालाल जैन, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की संचालिका बीके मंजू, चित्रा अग्निहोत्री आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन अंजुम दुबे ने किया। सीट बदलवाने से पप्पन मियां नाराज, मंच से उतरे
मंच पर पप्पन मियां वारसी भी मौजूद थे। संत समिति के अध्यक्ष के आने पर बीके मंजू ने उनसे सीट बदलने के लिए कहा। इसी से पप्पन मियां नाराज हो गए और झल्लाकर मंच से नीचे चले आए। कार्यक्रम संयोजक अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने बताया कि वह नहीं समझ पाए कि पप्पन मियां नाराज हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।