Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farrukhabad News: ट्रेन में टीसी ने हेड कांस्टेबल की पत्नी की पर्स से रुपये निकाले, जंगल में उतारा, मुकदमा दर्ज

    फर्रुखाबाद में हेड कांस्टेबल की पत्नी ने रेलवे टीसी अरविंद कुमार पर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि 30 जुलाई को ट्रेन में टीसी अरविंद ने उन्हें और उनके बेटे को फर्रुखाबाद स्टेशन पर नहीं उतरने दिया और उनसे 1400 रुपये छीन लिए। इसके बाद उन्हें जंगल में उतार दिया गया।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 20 Aug 2025 01:09 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रेन में टीसी ने हेड कांस्टेबल की पत्नी की पर्स से रुपये निकाले, जंगल में उतारा, मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद पुलिस लाइन में तैनात झांसी निवासी एक हेड कांस्टेबल का परिवार शहर के मुहल्ला कादरी गेट पर रह रहा है। हेड कांस्टेबल की पत्नी ने रेलवे के टीसी अरविंद कुमार के खिलाफ जीआरपी थाने में एसपी जीआरपी आगरा के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला का आरोप है कि वह 30 जुलाई को फर्रुखाबाद आना था। उनके पास सामान्य श्रेणी की टिकट थी। वह कानपुर से छपरा-मथुरा एक्सप्रेस के सामान्य कोच में भीड़ के कारण चढ़ नहीं पाई। 

    ट्रेन चलने लगी तो वह एस-1 कोच में बैठ गईं। जब ट्रेन चली टीसी अरविंद ने दरवाजा घेर लिया और उन्हें व उनके पुत्र को फर्रुखाबाद स्टेशन पर उतरने नहीं दिया। इस दौरान टीसी अरविंद और उसके दो साथियों ने 1400 रुपये पर्स से निकाल लिए। 

    इसके बाद करीब 80 किलोमीटर दूर जाकर जंगल में उतार दिया। पुलिस अधीक्षक जीआरपी आगरा के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। 

    विवेचक उपनिरीक्षक नरेश कुमार 17 अगस्त की रात में मुकदमा दर्ज हुआ है। जांच शुरू की जा रही है। आरोपित टीसी अरविंद कुमार कानपुर निवासी है।