Farrukhabad News: प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रता जांच तेज, सेल्फ सर्वे मामलों पर फोकस
फर्रुखाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सेल्फ सर्वे वाले आवेदनों की जाँच तेज़ी से चल रही है। कुल 38 हजार में से 12 हजार आवेदन स्वयं लाभार्थियों ने दर्ज किए थे जिनकी पुष्टि सर्वेयर कर रहे हैं। 9485 मामलों का सत्यापन हो चुका है जबकि कुछ ब्लॉकों में काम धीमा है। चेकरों को भी सत्यापन में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्लस सर्वे के दूसरे चरण में अब पात्रता की गहन जांच शुरू हो चुकी है। खासकर सेल्फ सर्वे और भूमिहीन परिवारों के मामले प्रशासन की प्राथमिकता बने हुए हैं।
जिले में कुल 38 हजार आवेदनों में से 12 हजार आवेदन ऐसे हैं जिन्हें लाभार्थियों ने स्वयं पोर्टल पर दर्ज किया था। अब इनकी आनलाइन पुष्टि सर्वेयर कर रहे हैं, जबकि उनकी जांच रिपोर्ट को चेकर द्वारा सत्यापित किया जा रहा है।
वर्तमान स्थिति के अनुसार, 9485 मामलों का सत्यापन सर्वेयर स्तर पर हो चुका है, जबकि करीब 2826 केस अभी शेष हैं। कमालगंज, मोहम्मदाबाद और शमशाबाद ब्लाक में यह काम अभी अपेक्षाकृत धीमा है, जबकि अन्य तीन ब्लाकों में कार्य लगभग पूर्ण हो गया है।
चेकरों को 23995 आवेदनों का सत्यापन करना है, लेकिन अभी तक मात्र 628 केस की ही जांच ही पूरी हो सकी है। यह स्थिति शासन के लिए चिंता का विषय बन रही है। हालांकि, संबंधित अधिकारियों ने जुलाई के अंत तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
परियोजना निदेशक कपिल कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया में पात्रों को योजना से वंचित न रहें यह देखना पहली जिम्मेदारी है। यदि किसी केस में संदेह है, तो ब्लाक या जिला स्तर से अनुमति के बाद ही सत्यापन आगे बढ़ेगा।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना में विधवा महिलाओं के लिए अधिकतम पात्रता आयु बढ़ाकर 50 वर्ष तक कर दी गई है, जबकि दिव्यांग वर्ग में आंतरिक परिवर्तन की अनुमति भी दी गई है। फिलहाल नए लक्ष्यों की प्रतीक्षा है, लेकिन जिला स्तर पर बचे हुए लाभार्थियों के चयन पर जोर दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।