Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farrukhabad News: PET परीक्षा से रोडवेज की बल्ले-बल्ले, दो दिन में हुई लाखों की कमाई

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:05 AM (IST)

    फर्रुखाबाद डिपो को पीईटी परीक्षा के कारण दो दिनों में 37.40 लाख रुपये की आय हुई जबकि प्रतिदिन का लक्ष्य 16.19 लाख है। वर्षा के कारण पिछले एक सप्ताह से आय कम थी लेकिन परीक्षा के चलते 6 और 7 सितंबर को आय में वृद्धि हुई। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वापसी में यात्रियों की संख्या कम रहने से आय और बढ़ सकती थी।

    Hero Image
    पीईटी परीक्षा से रोडवेज को दो दिन में हुई 37.40 लाख की आय। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। PET परीक्षा के चलते स्थानीय डिपो को दो दिन में 37.40 लाख रुपये की आय हुई। हालांकि निगम मुख्यालय की ओर से डिपो की प्रतिदिन आय का लक्ष्य 16.19 लाख रुपये निर्धारित है। पिछले एक सप्ताह से औसतन 15 लाख रुपये प्रतिदिन की आय ही हो पा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडवेज मुख्यालय ने सितंबर में स्थानीय डिपो की प्रतिदिन आय का लक्ष्य 16.19 लाख रुपये निर्धारित किया है। इन दिनों वर्षा के चलते यात्री कम निकल रहे हैं। जिससे डिपो की आय लक्ष्य के अनुसार नहीं हो पा रही थी। औसतन 15 लाख रुपये प्रतिदिन हो रही थी।

    जबकि डिपो की करीब 90 व अनुबंधित 26 बसें संचालित हो रही हैं। इसी बीच छह व सात सितंबर को संपन्न हुई पीईटी परीक्षा के चलते डिपो की आय में बढ़ोत्तरी हुई। इससे अधिकारी राहत महसूस कर रहे हैं। छह सितंबर की परीक्षा के दिन 18.15 लाख रुपये व सात सितंबर को 19.25 लाख रुपये की आय हुई है।

    हालांकि डिपो के अधिकारियों का मानना है कि यदि दोनों तरफ से यात्रियों की संख्या ठीक रहती तो आय और अधिक हो सकती थी। दरअसल डिपो की दो बसें लखनऊ मार्ग पर जाती हैं, लेकिन परीक्षा के चलते दोनों दिन अतिरिक्त बसें लखनऊ भेजी गई थीं।

    इन बसों को वापसी में यात्री नहीं मिल पाए। अधिकतर बसें कुछ यात्री ही लेकर आईं। डिपो के संचालन प्रभारी गौरीशंकर ने बताया कि दो दिन में डिपो की आय तो बढ़ी है, लेकिन वापसी में सवारियों की संख्या कम रही।