Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट फोन से होगा पंचायत मतदाता सूची का पुनरीक्षण

    जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद पंचायत मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने विश्

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 03 Oct 2020 05:00 AM (IST)
    स्मार्ट फोन से होगा पंचायत मतदाता सूची का पुनरीक्षण

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : पंचायत मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने विशेष एप तैयार कराया है। स्मार्ट फोन के माध्यम से अब बीएलओ इस एप पर पुनरीक्षण संबंधी सूचनाएं रियल टाइम में अपलोड करेंगे। हालांकि कई बीएलओ स्मार्ट फोन न होने की भी बात कह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान एक अक्टूबर से शुरू हो चुका है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से ई-बीएलओ एप लांच किया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस एप के माध्यम से बीएलओ मतदाताओं का डाटा व्यवस्थित ढंग से संकलित करेंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से इस संबंध में बीएलओ को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ई-बीएलओ एप को फोन में इंस्टाल करने के उपरांत बीएलओ के रजिस्टर्ड फोन नंबर से आयोग के पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाएगा। इसके बाद ही एप काम करना शुरू करेगा। एप के माध्यम से मतदान केंद्र की ऐसी फोटो भी अपलोड की जाएगी, जिसमें केंद्र का नाम स्पष्ट रूप से नजर आ रहा हो। इसी एप के माध्यम से दावे व आपत्तियों का ब्योरा भी अपलोड किया जाएगा। अभियान की समाप्ति पर कार्य पूर्ण होने का प्रमाणपत्र भी एप के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ बीएलओ स्मार्ट फोन न होने की बात कह रहे हैं। इस संबंध में आयोग को लिखा जाएगा।

    तहसील - ग्राम पंचायत - मतदान केंद्र - मतदान स्थल - बूथ - पर्यवेक्षक

    सदर - 266 - 415 - 974 - 418 - 40

    कायमगंज - 247 - 350 - 783 - 352 - 35

    अमृतपुर - 81 - 126 - 255 - 126 - 13

    कुल - 594 - 891 - 2012 - 896 - 88