पेंटर ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद पेंटर ने गुरुवार रात घर में कमरा बंद कर छत के कुंडे से

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : पेंटर ने गुरुवार रात घर में कमरा बंद कर छत के कुंडे से बेडशीट बांधकर बनाए गए फांसी का फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। सुबह जानकारी मिलने पर स्वजन ने जीवित होने की आस में शव उतार लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की।
शहर कोतवाली के मोहल्ला अंगूरीबाग निवासी 40 वर्षीय सर्वेश कुशवाहा सुबह देर तक नहीं उठे तो स्वजन ने कमरे का दरवाजा खटकाया। कुंडी न खुलने पर शक हुआ तो धक्का मारकर दरवाजा खोला गया। सर्वेश का शव फंदे पर लटका था। भाई प्रमोद व पंकज ने अस्पताल ले जाने के लिए उन्हें फंदे से उतारा, तब पता चला कि मौत काफी देर पहले हो चुकी है। सर्वेश भवन में पेंटिग का काम करते थे और शराब पीने के आदी थे। घटना से स्वजन में परेशान हो गए। सर्वेश के परिवार में पत्नी शकुंतला के अलावा चार बच्चे भी हैं। एक पुत्र मात्र छह माह का ही है। पुलिस ने स्वजनों से पूछताछ कर पड़ताल की। डा. विपिन सिंह ने पोस्टमार्टम किया। सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह फांसी लगना ही बताई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।