Farrukhabad News: फर्रूखाबाद में बुद्ध महोत्सव मेले में ड्यूटी पर आए हाथरस के PAC जवान ने गोली मारकर दी जान
Farrukhabad News फर्रूखाबाद में बुद्ध महोत्सव मेले में ड्यूटी पर आए जनपद हाथरस के पीएसी जवान ने एसएलआर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान इन दिनों जनपद ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, संकिसा (फर्रुखाबाद)। बुद्ध महोत्सव मेले में ड्यूटी पर आए जनपद हाथरस के पीएसी जवान ने एसएलआर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान इन दिनों जनपद इटावा की बटालियन में तैनात थे। एसपी और एसपी ने गहनता से छानबीन की।
एसपी ने जवान द्वारा खुदकुशी किए जाने की जानकारी दी है। जनपद हाथरस के थाना मुरसान क्षेत्र के नगला धर्मा निवासी 28 वर्षीय सचिन सिंह जाटव 28 वीं पीएसी बटालियन इटावा में तैनात थे। तीन दिन पहले संकिसा महोत्सव मेले में इटावा से एक बटालियन को यहां भेजा गया था।
बटालियन में शामिल जवान भदंत विजय सोम इंटर कालेज में कैंप कर रहे थे। रविवार सुबह 6:30 बजे पीएसी जवानों ने गोली की आवाज सुनी। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो जवान सचिन का शव विद्यालय के बरामदे में पड़ा था। उसके सिर से खून निकल रहा था और पास में ही एसएलआर पड़ा था।
पुलिस ने बरामदा सील कर दिया और घटनास्थल पर किसी को जाने नहीं दिया। एसपी विकास कुमार, एएसपी डा. संजय कुमार ने गहनता से छानबीन की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। बटालियन प्रभारी दारोगा गोविंद नारायण ने एसपी को बताया कि जवान सचिन की पहरे पर ड्यूटी थी।
एक जवान ने एसपी को बताया कि सचिन अवसाद में था। उसका इलाज भी चल रहा था। एसपी ने बताया कि पीएसी जवान सचिन ने एसएलआर से गोली मारकर खुदकुशी की है। जवान के स्वजन को सूचना दे दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।