ऑनलाइन गेमिंग की तल ने ये क्या करा दिया? पूर्व सैनिक के बेटे ने बेचे घर के जेवर, गिरवीं रखी रिवॉल्वर
फर्रुखाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के आदी एक पूर्व सैनिक के 17 वर्षीय बेटे ने घर के जेवर बेच दिए और पिता की रिवाल्वर गिरवी रख दी। ट्यूशन के बहाने घर से गायब होने के बाद पुलिस ने किशोर को ढूंढ निकाला और व्यापारी नेता के भाई समेत कई लोगों से पूछताछ कर रही है। किशोर ने ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण यह कदम उठाया।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। आनलाइन गेमिंंग के लती पूर्व सैनिक के पुत्र ने अपने घर के जेवर बेच दिए और रिवाल्वर, लाइसेंस कारतूस गिरवीं रख दिया। इसके अलावा घर से नगदी भी निकाली की और पिता के खाते से 50 हजार रुपये एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद बुधवार को ट्यूशन पढ़ने के बहाने घर से गया और लापता हो गया।
गुरुवार को शिक्षिका मां ने पुत्र के लापता होने व घर से लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस, जेवर, नगदी, लैपटाप आदि सामान गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सीसी कैमरे के फुटेज व मोबाइल सर्विलांस के आधार पर जांच की। देर रात किशोर को ढूंढ लिया गया। उससे जेवर खरीदने में व्यापारी नेता के भाई व तीन अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी विवेचना जारी होने की बात कह रहे हैं।
शहर कोतवाली के मुहल्ला दशमेश कालोनी ठंडी सड़क निवासी सेवानिवृत्त सैनिक का 17 वर्षीय पुत्र बुधवार को ट्यूशन पढ़ने गया था। वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो स्वजन ने खोजबीन शुरू की। पूर्व सैनिक की शिक्षिका पत्नी ने गुरुवार को कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। जिसमें कहा कि घर से पुत्र के अलावा पति की लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस, चार चेन, चार अंगूठी, चार जोड़ी कुंडल, एक मंगलसूत्र, एक पैंडल, 40 हजार रुपये, लैपटाप आदि सामान भी गायब है।
उनके छोटे पुत्र की गोलक भी टूटी मिली। पुत्र घर से ट्यूशन जाते समय टैबलेट भी साथ ले गया था। इसके अलावा पति के खाते से नौ सितंबर को 50 हजार रुपये किसी मनोज कुमार के पंजाब नेशनल बैंक खाते में स्थानांतरित किए गए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सीसी कैमरे के फुटेज व काल डिटेल खंगाली गई है।
देर रात पुलिस ने किशोर को ढूंढ निकाला। उससे रेलवे रोड चौकी पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय व कोतवाली प्रभारी राजीव पांडेय ने पूछताछ की। किशोर ने बताया कि जेवर उसने व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव के भाई गौरव को बेचे हैं।
पुलिस ने गौरव को भी पूछताछ के लिए बुला लिया। इसके अलावा किशोर के गांव गुतासी निवासी एक दोस्त व दो अन्य लोगोंं से पूछताछ की जा रही है। जानकारी मिली है कि किशोर ने जेवर बेच दिए थे, जबकि रिवाल्वर, कारतूस व लाइसेंस किसी के पास गिरवी रख दिया है। जिसे बरामद करने का प्रयास पुलिस करती रही।
कोतवाली प्रभारी राजीव पांडेय ने बताया कि अभी कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। किशोर का सुराग लग गया है। वह शीघ्र मिल जाएगा। वह आनलाइन खेलने लगा था। उसी में उसने घर के जेवर आदि बेच दिए। वहींं व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि उनका भाई गौरव सराफा का काम करता है।
एक वर्ष पहले किशोर उनके भाई के पास जंजीर लेकर आया था जो 50 हजार रुपये में खरीद ली थी। उसके कुछ माह बाद किशोर फिर उनके भाई के पास आया और कहा कि उसके पास करीब 12 लाख के जेवर हैं। पूछने पर उसने बताया था कि वह ईरानी बस्ती के कुछ लोगों से जेवर खरीदता है। यह बात गौरव ने हमें बताई तो हमने उन्हें जेवर खरीदने से मना कर दिया था। अब किशोर कह रहा है कि उसने जेवर गौरव को ही बेचे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।